Advertisement
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडbaby names with meaning lord krishna unique names with meaning for baby boy to give on this govardhan puja in hindi

Baby Names: कान्हा के हैं भक्त तो बेटे को दें श्री कृष्ण के ये यूनिक नाम, देखें क्यूट बेबी नेम लिस्ट

Baby Names Inspired With Lord Krishna: गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर आप अपने बेटे को कान्हा का कोई प्यारा सा नाम, जो सुनने में मॉडर्न और यूनिक भी हो, देना चाहते हैं तो ये बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस लिस्ट में दिए गए हर नाम के आगे उसका मतलब भी बताया गया है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 08:15 PM
share Share

आज देशभर में गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। यह खास दिन हर साल दीपावली के एक दिन बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है। भगवान कृष्‍ण को उनके आकर्षण और बुद्धि के लिए जाना जाता है। अगर आज के पावन पर्व पर आप अपने बेटे को कान्हा का कोई प्यारा नाम देना चाहते हैं , जो सुनने में मॉडर्न और यूनिक भी हो, तो ये बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस लिस्ट में दिए गए सभी नाम कान्हा के नाम के पर्यावाची हैं। तो आप अपनी फीलिंग्स के अनुसार अपने बच्चे को लिस्ट में दिया गया कृष्ण भगवान का कोई भी नाम दे सकते हैं।

बेटे को दें भगवान श्री कृष्ण के ये नाम

अभिजीत- अभिजीत का मतलब उस व्यक्ति से है जो विजयी है।

अद्वैत- अद्वैत का अर्थ अद्वितीय होता है।

अनीश- अनीश नाम का मतलब होता है अच्छी संगति।

कन्‍हैया-कृष्‍ण जी को कन्‍हैया नाम से भी पुकारा जाता है। कन्‍हैया नाम का मतलब होता है किशोरावस्‍था।

करनीश- श्री कृष्‍ण के इस नाम का मतलब होता है दया और प्रेम के भगवान। कृष्ण जी अपने भक्‍तों के लिए प्रेम का स्रोत और दया के सागर हैं इसलिए उन्‍हें करनीश भी कहा जाता है।

केयूर- अगर आप अपने बेटे के लिए कोई अलग नाम देख रहे हैं, तो उसे केयूर नाम दे सकते हैं। भगवान कृष्‍ण के आभूषणों को केयूर कहा जाता है।

कुंदन- भगवान कृष्‍ण का एक नाम कुंदन भी है। कुंदन नाम का मतलब होता है शुद्ध, सुंदर, चमकदार, प्यारा और हीरा।

माधव- भगवान कृष्ण का एक नाम माधव भी है।

मोहन-मोहन का मतलब होता है, लोगों को आकर्षित करने वाला।

मधुसूदन- मधुसूदन नाम का मतलब है, राक्षस मधु का वध करने वाला यानि भगवान कृष्ण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें