बेटी को महफूज रखना चाहते हैं तो उसे जरूर सिखाएं ये 5 तरह की बातें
Safety Rules For Daughter: अपनी बच्ची की सेफ्टी चाहती हैं तो उसे इन 5 बातों को जरूर सिखाएं। जिससे कि बड़े होकर भी सुरक्षित रहे और किसी भी तरह के हरेसमेंट की शिकार ना हो।
आजकल के माहौल में पैरेंट्स, जिनकी बेटियां हैं वो बेहद डरे हुए रहते हैं। स्कूल-कॉलेज से लेकर घर का माहौल भी अब सेफ नहीं रह गया है। अपने ही रिश्तेदार और जानने वाले कई बार बच्चों के साथ गलत हरकतें करते हैं और बेटियां डर की वजह से किसी से बातें नहीं बतातीं। अपनी बेटी को किसी भी तरह की मेंटली, सेक्सुअली हरेसमेंट से बचाकर रखना चाहती हैं तो उन्हें ये 5 बातें जरूर सिखाएं। जिससे जीवनभर वो सुरक्षित रहेगी।
सेल्फ डिफेंस
बेटी को बचपन से ही सेल्फ डिफेंस की क्लास दिलाएं। जूडो-कराटे, ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट्स किसी भी क्लास में दाखिला जरूर दिला दें। जिससे कि वो कम से कम मुसीबत में खुद की सुरक्षा कर सके। इससे बेटी ना केवल फिजिकली स्ट्रांग होगी बल्कि मेंटली भी उसका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
'ना' कहना सिखाएं
अपनी बच्ची को ना कहना सिखाएं। कोई भी फिर चाहे टीचर, रिश्तेदार, फ्रेंड्स ही क्यों ना हो, अगर टच करते हैं और उसे बुरा लगता है तो सख्ती से ना बोलें और घर में पैरेंट्स को इस बारे में जरूर बताएं।
खुद की रिस्पेक्ट जरूर करें
बच्ची को सेल्फ रिस्पेक्ट के बारे में बताएं। उसे सिखाएं कि वो आत्मसम्मान को हमेशा बनाए रखे। कोई लूज टॉक करता है या ऐसी बात जो आपको पसंद नहीं तो फौरन उसे टोकें और घर में पैरेंट्स को इस बारे में बताएं।
मेंटली स्ट्रांग बनाएं
बच्ची को दिमागी रूप से मजबूत बनाएं। लाइफ में होने वाले किसी भी घटना का असर दिल-दिमाग पर ना पड़ने दें। किसी मुसीबत में डरकर कांपने की बजाय उसका सामना करना है। इस तरह की बात को बेटी के मन में जरूर डालें।
सतर्क रहना सिखाएं
घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा सतर्क रहें। टेक्नोलॉजी की हेल्प लें और लाइव लोकेशन को किसी भरोसेमंद पैरेंट्स के साथ शेयर करें। जिससे को आपके टच में बना रहे और जरूरत पर आप उसकी हेल्प ले सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।