Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़pankaj ke nuskhe know how to remove oil stains form white clothes in hindi

सफेद कपड़ों से तेल के दाग साफ करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, मिनटों में दूर होगी समस्या

Tips to remove oil stains from clothes: कपड़ों पर लगे तेल के दाग को साफ कैसे करें? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आ रहा है तो मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने कुछ किचन टिप्स शेयर किए हैं। जिनकी मदद से आप कपड़ों की शाइन को खराब किए बिना उन पर लगे तेल के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:27 AM
share Share

रसोई में काम करते समय अकसर कपड़ों पर तेल और सब्जी के दाग लग जाते हैं। ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इन्हें आसानी से साफ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में महंगे कपड़ों पर लगे तेल के ये दाग साफ करने के लिए लोगों को ड्राई क्लीन का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन रोज-रोज ये दाग साफ करने के लिए ड्राई क्लीन के लिए कपड़ों को भेजना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो सकता है। तो ऐसे में कपड़ों पर लगे इन तेल के दाग को साफ कैसे करें? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आ रहा है तो मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने आपकी परेशानी को दूर करते हुए कुछ किचन टिप्स शेयर किए हैं। जिनकी मदद से आप कपड़ों की शाइन को खराब किए बिना उन पर लगे तेल के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

कपड़ों पर लगे तेल के दाग साफ करेंगे ये नुस्खें

टिश्यू पेपर

कपड़ों पर लगे तेल के दाग साफ करने के लिए आप सबसे पहले दाग को टेलकम पाउडर से अच्छी तरह कवर कर लें। अब कपड़े के नीचे और ऊपर, दोनों तरफ दाग वाली जगह एक टिश्यू पेपर लगाएं। इसके बाद पेपर के ऊपर प्रेस गर्म करके चला दें। ऐसा करने पर आप देखेंगे कि कपड़े का आधा तेल पाउडर ने और आधा तेल टिश्यू पेपर ने सोख लिया है। इसके बाद आप कपड़े को नॉर्मल डिटर्जेंट से साफ कर लें। आप देखेंगे कि कपड़े पर लगा तेल का दाग साफ हो गया है।

ये नुस्खे भी हैं असरदार 

डिश सोप और नींबू

गर्म पानी में लिक्विड डिश सोप और दो नींबू का रस मिलाकर दाग पर हल्का गर्म पानी डालें और उसे लिक्विड सोप और नींबू से रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद कपड़े को आधे घंटे के लिए छोड़ दें। तय समय बाद कपड़े को हाथ से रगड़ने पर तेल के दाग साफ हो जाते हैं।

सिरका

कपड़ों से तेल के दाग हटाने के लिए आप सिरके का उपयोग भी कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए कपड़ों को बराबर मात्रा में सिरके और गर्म पानी में भिगोकर थोड़ी देर छोड़ दे। इसके बाद कपड़े को अच्छी तरह रगड़ते हुए साफ करके हमेशा की तरह धो लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें