Sister Shivani Quotes: बीके शिवानी की ये बातें लाइफ में आगे बढ़ने में करेंगी मदद
Sister Shivani Quotes In Hindi: लाइफ में आगे बढ़ना मुश्किल लग रहा और खुशी, आत्मसंतुष्टि जैसी चीजें महसूस नहीं हो रही हैं। तो सिस्टर बीके शिवानी की इन बातों को जरूर पढ़ लें। लाइफ में आगे बढ़ने में मदद
सिस्टर शिवानी मोटिवेशनल बातों से लोगों को सही जीवन जीने और आगे बढ़ने की राह दिखाती है। अगर आपका मन अशांत है और लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा नहीं मिल रही है। खुद पर भरोसा नही है तो बीके शिवानी के इन मोटिवेशनल कोट्स को जरूर पढ़ लें। जिनकी मदद से आपके मन में सकारात्मकता का संचार होगा और करियर, परिवार में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
1) सिस्टर शिवानी कहती हैं कि अगर आप दूसरों से प्यार चाहते हैं तो सबसे पहले खुद से प्यार करना सीखें। खुद को प्यार करने से ही लोग आपको प्यार करेंगे। वहीं अगर आप दूसरों से सम्मान चाहते हैं तो खुद को महत्व देना सीखें। अपने महत्व को समझें तभी दूसरे भी आपको सम्मान देंगे।
2) अगर आप अपने आप में और अपने काम, रवैये में बदलाव चाहते हैं तो काम में किस तरह से कैसे और क्यों बदलाव लाना है। इसका गहराई से मंथन बेहद जरूरी है।
3) जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उससे अपेक्षाएं ना रखें। जब आप प्यार के साथ उम्मीदें और अपेक्षाएं रखते हैं तो वो प्यार नहीं बल्कि एक तरह का व्यापार है। जब आप किसी की चीज के बदले कुछ चीज चाहते हैं।
4) किसी को गलती को माफ कर देने के बाद आपके माइंड में वो बातें दोबारा नहीं आनी चाहिए। जब आप उस गलती को दिमाग में रखते हैं तो इसका मतलब कि आपने अभी तक माफ नहीं किया है।
5) सिस्टर शिवानी कहती हैं ऐसा सोचिए कि मेरे विचार से खुशी और सेहत पनपती है। मेरी बॉडी परफेक्ट और हेल्दी है। ऐसा सोचने से आपके मन में पॉजिटिविटी आती है और आप खुद को स्वस्थ, खुश रख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।