Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रalways remember 8 basic etiquette during whatsapp group chat

व्हाट्सएप ग्रुप पर कम्यूनिकेट करने के दौरान इस तरह की गलतियों को ना करें, बिगड़ जाएगा इंप्रेशन

Whatsapp Etiquette: व्हाट्सएप ग्रुप पर बातचीत के दौरान कुछ बेसिक मैनर के बारे में जरूर जानना चाहिए। जिससे कि आपका इंप्रेशन ना बिगड़े।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 02:22 PM
share Share

टेक्नोलॉजी का जमाना है। आजकल चैट ग्रुप व्हाट्स एप पर ज्यादातर लोगों की बातें होती हैं। फैमिली, फ्रेंड्स, ऑफिस सबके ग्रुप बने होते हैं। इस दौरान काफी सारे मैसेज भी आते हैं। लेकिन व्हाट्स एप पर भी बात करने के दौरान कुछ बेसिक से एटीकेट को नहीं भूलना चाहिए और इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जिससे कि आपका इंप्रेशन लोगों पर गलत ना पड़े।

1) किसी को भी बिना इजाजत किसी ग्रुप में शामिल ना करें। सबसे पहले उस इंसान से पर्सनली पूछें और कारण बताएं, उसके बाद ही ग्रुप में ऐड करें।

2) किसी भी ग्रुप पर बिना किसी वजह के ढेर सारे मैसेज रोजाना भेजना। ये आदत ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती।

3) सुबह उठते ही मैसेज भेजने लगना या फिर देर रात ग्रुप पर मैसेज भेजना या किसी से बिना पूछे मैसेज पोस्ट करना।

4) अक्सर लोगों की आदत होती है ग्रुप पर आने वाले सारे मैसेज को देखते हैं लेकिन रिस्पांड नहीं करते। बेसिक मैनर कहता है कि ग्रुप पर मैसेज देखने के बाद उस पर रिस्पांस देना भी जरूरी है।

5) ग्रुप पर किसी एक इंसान से बात करने की आदत। अगर आपको किसी से चैट करनी है तो उसे पर्सनल पर मैसेज भेजकर बात करें। ग्रुप पर पर्सनल बातें नहीं करनी चाहिए।

6) किसी भी ग्रुप पर देश-दुनिया और धर्म की बातें शुरू कर देना। इस तरह के डिस्कसन केवल उन जगहों पर अच्छे लगते हैं जहां सारे लोग डिस्कसन चाहते हों। ऑफिस ग्रुप या फैमिली ग्रुप पर कन्वर्जेशन सोच-समझकर टू द प्वाइंट होना चाहिए।

7) ग्रुप पर बातचीत के दौरान किसी एक इंसान के मैसेज को इग्नोर करना और दूसरे की बात पर रिप्लाई देना। ये गुड एटीकेट नही है।

8) अचानक से ग्रुप से इक्जिट हो जाना बिना किसी पूर्व सूचना के। ये गुड एटिकेट नही है। हमेशा ग्रुप छोड़ने से पहले छोटा सा मैसेज लिखना अच्छा होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें