जीवन में मिल रहे ये 5 दुख, तो समझ लें होने वाला है कुछ बड़ा!
कहते हैं जब लाइफ ज्यादा धक्के मार रही हो तो समझ जाओ कहीं बड़ी जगह पहुंचने वाले हो। ऐसे में अगर आप भी जीवन के बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी लाइफ में भी कुछ बड़ा बदलाव आने वाला हो।

जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब लगता है सब कुछ खत्म सा हो गया है। एकदम से लाइफ ऐसे मोड़ पर ला खड़ा करती है जहां से सब कुछ सिर्फ नेगेटिव ही दिखाई पड़ता है। गहरी तकलीफ, गहरी पीड़ा इंसान को अंदर से तोड़कर रख देती है। इस दौरान मन में ये सवाल आना लाजमी है कि भला ये सब हमारे ही साथ क्यों होता है। लेकिन इन दुख-तकलीफों को देखने का एक नजरिया दूसरा और भी है। कहते हैं जब लाइफ ज्यादा धक्के मार रही हो तो समझ जाओ कहीं बड़ी जगह पहुंचने वाले हो। अक्सर बड़ी चीजों की शुरुआत ऐसी ही होती है, मन को कचोट देने वाली। ऐसे में अगर आप भी जीवन के बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी लाइफ में भी कुछ बड़ा बदलाव आने वाला हो। ये 5 दुख ऐसे ही किसी पॉजिटिव बदलाव के संकेत हो सकते हैं।
जब रिश्तों में बढ़ने लगें दूरियां
जब लाइफ में एक-एक कर के सारे रिश्ते दूर जाने लगते हैं, तो लगता है अब सब खत्म हो गया है। जिन लोगों को आप अपना कहते थे, वो आज आपके दुख में दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ते। ये तकलीफदेह जरूर है लेकिन आपके जीवन का सबसे बड़ा सबक भी यही बनता है। इस दौरान ही आप जान पाते हैं कि जिन चार लोगों और चार रिश्तों के पीछे अपने अपना सब कुछ लगा दिया, उनके लिए भला आप कितने मायने रखते थे। ऐसे में आप खुद से जुड़ते हैं और सिर्फ वही गिने-चुने लोग आपके साथ बचते हैं, जो वाकई आपके अपने हैं। ये सच्चाई आपके लिए एक आईने ही तरह काम करती है और आपको इमोशनली मैच्योर बनाती है।
जब अपने कंफर्ट जोन से निकलना पड़े बाहर
सब कुछ सही चल रहा होता है फिर एकदम से ऐसा झटका लगता है कि चीजें बिल्कुल बदल जाती हैं। नए लोग, नया शहर या नया काम। कुछ भी ऐसा जो आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर खींच लाए, शुरुआत में बड़ा अनकंफर्टेबल लगता है। ऐसा लगता है कि हमारे साथ ही सबकुछ इतना बुरा क्यों होता है। लेकिन जब लाइफ आपको आपके कंफर्ट जोन से बाहर ला पटकती है, तो इसके पीछे अक्सर कुछ बड़ा छिपा होता है। असली ग्रोथ और सक्सेस इसी कंफर्ट जोन के बाहर मिलता है।
पैसों की तंगी का कर रहे हों सामना
पैसों की तंगी इंसान को सबसे ज्यादा तोड़ देने वाली चीजों में से एक है। जब आपको अपने बेसिक खर्चे के लिए भी स्ट्रगल करना पड़े और दूसरे के आगे हाथ फैलाने पड़ें, तो इससे ज्यादा तकलीफदेह कुछ नहीं हो सकता। हालांकि कई बार पैसों की किल्लत ही जीवन में बड़ी-बड़ी चीजें सिखा जाती है। जब आप तंगी के ऐसे दौर से गुजरते हैं, तो आपको पैसों की, लोगों की और मेहनत की असली वैल्यू मालूम पड़ती है। कई बार लोग इसी स्ट्रगल से सीखकर जीवन में बहुत कुछ बड़ा कर जाते हैं।
हर बार सिर्फ हार का सामना होना
कई बार लाइफ में ऐसा दौर भी आता है जब हर चीज में सिर्फ हार मिल रही होती है। लोग अंदर से पूरी तरह टूट जाते हैं, जो बिल्कुल स्वाभाविक भी है। लेकिन अक्सर यही रिजेक्शन लोगों को बहुत आगे पहुंचा देता है। बार-बार गिरने के बाद फिर एक ऐसा दौर भी आता है, जब आप गिरना बंद कर देते हैं। आपको हार से डर लगना ही बंद हो जाता है और यही वो फेज होता है जब आप ग्रोथ की तरफ आगे बढ़ते हैं। नॉर्मल ग्रोथ नहीं बल्कि ऐसी ग्रोथ जिसकी कोई सीमा ना हो।
जब सब कुछ अच्छा चलने पर भी मन रहे उदास
क्या आपके साथ कभी हुआ है कि सब कुछ अच्छा चल रहा है नौकरी, फैमिली, करियर, रिश्ते वगैरह। लेकिन फिर भी अंदर से मन बेचैन रहता है। जानें क्यों सब कुछ अच्छा होने के बाद भी एक दुख, एक अजीब सा अकेलापन या खालीपन महसूस होता है। दरअसल ये इस बात का संकेत है कि आप अपनी जिंदगी जी तो रहे हैं लेकिन उसे महसूस नहीं कर रहे। ऐसा कुछ नहीं कर रहे जो आपको अंदर से खुशी दे। ये सही टाइम होता है जब आपको अपने पैसे, कंफर्ट और नॉर्मल लाइफ को छोड़कर थोड़ा आगे सोचने की जरूरत होती है। कुछ ऐसा करने की जो आपको अंदर से खुश रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।