Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़kitchen hacks how to fix low flame on gas stove burner cleaning tips

गैस स्टोव से धीमी फ्लेम निकल रही तो इन तरीकों से करें ठीक

How to clean gas stove burners: गैस की फ्लेम धीमी जलने के लिए कई कारण हो सकते हैं। इसलिए स्टोव बर्नर को इस आसान तरीके से साफ करने के साथ इन कारणों को भी जरूर चेक कर लें।

गैस स्टोव से धीमी फ्लेम निकल रही तो इन तरीकों से करें ठीक
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 03:46 AM
share Share

रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल गैस का चूल्हा होता है। तो सबसे ज्यादा दिक्कत भी इसी में आएगी। लेकिन चूल्हे में आने वाली दिक्कत का समाधान काफी आसान है। बस ज्यादातर महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होती है। अगर आपके गैस का चूल्हा धीमा जल रहा है तो बस इन आसान तरीकों से उसे फिर से तेज किया जा सकता है। गैस चूल्हे के धीमा जलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं इसलिए सबके बारे में पता करना जरूरी है।

गैस का बर्नर कैसे साफ करें

ज्यादातर गंदे बर्नर की वजह से गैस का चूल्हा धीमे जलता है। इसलिए बर्नर को अच्छी तरह से साफ कर लें। बर्नर साफ करने के लिए किसी गहरे बर्तन में गर्म पानी लें और इमसे एक पैकेट ईनो सॉल्ट डाल दें। अब बर्नर को इस पानी में डुबोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अगर दो से ज्यादा बर्नर हैं तो ईनो की मात्रा बढ़ा लें। आधे घंटे बाद टूथब्रश की मदद से बर्नर साफ कर लें।

स्टोव को खोलकर करें साफ

बर्नर की सफाई के बाद भी गैस धीमी जल रही तो स्टोव को खोलकर लगी पाइप को भी ईनो के घोल में भिगोकर साफ कर लेना चाहिए। इससे गैस की फ्लेम तेज जलने लगेगी।

गैस पाइपलाइन को चेक करें

कई बार सिलेंडर से लगी पाइप में गड़बड़ी या लीकेज की वजह से भी गैस स्टोव धीमा जलता है। इसलिए हर 3-5 महीने में अपने गैस की पाइप को जरूर बदलते रहें। और अगर किसी तरह की लीकेज हो तो फौरन बदल दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें