फटे हुए महंगे कपड़े ठीक करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, नहीं पड़ेगी सिलाई लगाने की जरूरत
Tips to fix torn clothes without sewing: फटे हुए कपड़ों पर सिलाई लगाने से उनका चार्म खत्म हो जाता है। ऐसे में फटे हुए कपड़ों पर बिना सिलाई लगाएं उन्हें दोबारा पहले जैसा दुरुस्त करने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स।
Tips to fix torn clothes without sewing: भारतीय अपने खाने और पहनने में बहुत पैसा खर्च करते हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि बड़े मन से खरीदी हुई आपकी नई टी शर्टी में छोटा सा छेद या फिर महंगी जींस में कट लग गया है तो पैसे और मूड दोनों खराब होना लाजमी है। ऐसे कई लोग होते हैं, जो अपने रोजमर्रा के जीवन में रफू किए हुए कपड़े पहनना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके कपड़ों का चार्म खत्म हो जाता है। ऐसे लोगों के लिए बड़े चाव से खरीदे ये कपड़े डोनेट करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचता है। अगर आप भी कटे-फटे नए कपड़ों पर सिलाई लगाकर पहनने से बचते रहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देने वाली है। जी हां, आज अपनी इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे 'Sewing Hacks' जो आपके कपड़ों पर बिना सिलाई लगाए उन्हें दोबारा पहले जैसा दुरुस्त कर देंगे। आइए जानते हैं कैसे।
बिना सिलाई लगाएं फटे कपड़े ठीक करने के लिए अपनाएं ये हैक्स-
फटी जींस को बनाएं और ज्यादा स्टाइलिश-
अगर आपकी जींस में कोई छेद हो गया है या वो कहीं से फट गई है तो ब्लेड की मदद लेकर उसे थोड़ा और स्टाइलिश बना दें। आप जींस को एक नया लुक देने के लिए अपनी पसंद के अनुसार हल्का काटकर रिब्ड फैशन को क्रिएट कर सकते हैं।
आयरन से बनेगी बात-
अगर आपकी नई टी-शर्ट में हल्का सा छेद हो गया है तो आप उसे ठीक करने के लिए आयरन की मदद ले सकती हैं। इस हैक को अपनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी टी शर्ट को हल्का गीला करना होगा। उसके बाद टीशर्ट की उस जगह पर प्रेस चलाएं, जहां छेद हो गया था। तेज आयरन की वजह से कपड़े में थोड़ी सुकड़न पैदा होगी और कपड़ा आपस में हल्का सा चिपक जाएगा। जिससे छेद वाला हिस्सा दिखना बंद हो जाएगा। ये हैक सिर्फ उन कपड़ों पर काम करेगा, जहां आपको कपड़े के छोटे छेद ठीक करने हों।
कैंची का करें इस्तेमाल-
अगर आपका फेवरेट गाउन फट गया है तो आप उसे काटकर नीचे से काटकर नी लेंथ ड्रेस में बदल सकती हैं। आपके इस हैक से फटा हुआ कपड़ा भी ठीक भी हो जाएगा और आपको सिलाई करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
स्टीकर की लें मदद-
अगर आपकी पेंट या शर्ट सामने से फट गई है तो आप उसे ठीक करने के लिए वहां स्टीकर की मदद ले सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के खूबसूरत स्टीकर आ रहे हैं, जो सीधा कपड़े पर चिपककर उन्हें और ज्यादा फैशनेबल लुक दे सकते हैं। आप अपनी पसंद का स्टीकर कपड़े के कट पर लगाकर उसे दोबारा नया बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।