Hacks: दूध को जलने और गिरने से बचाने से लेकर जवां दिखने तक, बेहद काम के हैं ये 7 डेली लाइफ हैक्स
Daily Life Hacks: आप अगर अपने रोजमर्रा के काम को आसान बनाने के साथ अपना समय भी बचाना चाहते हैं तो ये डेली लाइफ हैक्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
Daily Life Hacks: आप अगर अपने डेली रूटीन के काम समय से करके अपना समय और एनर्जी दोनों बचाना चाहते हैं तो ये डेली लाइफ हैक्स आपकी मुश्किल को आसान बना सकते हैं। इन हैक्स की खासियत यह है कि ये सिर्फ किचन तक ही सामित नहीं है बल्कि ये आपकी ब्यूटी, घर और किचन सबका अच्छी तरह ख्याल रखते हैं। सोशल मीडिया पर ये हैक्स काफी पसंद किए जा रहे हैं।
फटी एड़ियां ठीक करने के लिए...
फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए अपने पैरों की एड़ियों पर एक ब्रश की मदद से टूथ पेस्ट लगा दें। थोड़ी देर बाद पैरों को पानी से धो लें। ऐसा करने से फटी एड़ियों की समस्या में राहत मिलती है। इसके अलावा आपके ड्राई पैर भी सॉफ्ट बनते हैं।
घर महकाने के लिए नींबू...
घर की सफाई करने के बाद भी अगर आपको घर से अजीब-सी बदबू आ रही है तो एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस, विनेगर, बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर उसे बदबूदार एरिया पर स्प्रे करें।
जवां दिखने के लिए...
अगर आप अपनी उम्र से 10 साल ज्यादा यंग दिखना चाहते हैं तो गाजर और नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाना शुरू कर दें। यह टिप आपको पहले दिन से ही असर दिखाना शुरू कर देगा।
दूध को जलने से बचाने के लिए...
दूध को उबालने के लिए सबसे पहले पैन में थोड़ा-सा पानी डालकर उसमें दूध डालें और फिर पैन को गैस पर चढ़ाएं। ऐसा करने से दूध न ही जलता है और न बहुत जल्दी से उबलकर बाहर गिरता है।
दांतों को चमकाने के लिए...
अगर आप अपने पीले दांतों को मोतियों की तरह चमकाना चाहते हैं तो इंस्टेंट कॉफी की मदद लीजिए। दांत की मैल साफ करने के लिए आप अपने टूथपेस्ट के साथ ऑलिव ऑयल भी मिलाकर पेस्ट कर सकते हैं।
दूध को उबलकर गिरने से बचाने के लिए...
दूध को उबलकर गिरने से बचाने के लिए पैन या पतीले की रिम पर हल्का-सा घी लगा दें और पतीले के ऊपर लकड़ी की करछी रख दें। इससे दूध उबलकर नीचे नहीं गिरेगा।
फर्नीचर और बर्तन चमकाने के लिए...
ऑलिव ऑयल लकड़ी की चीजों की चमक बनाए रखने के साथ स्टील के बर्तन, पॉट आदि पर भी बहुत अच्छी तरह काम करता है। इसके लिए आपको लकड़ी की चीजों पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ना है। उसके बाद एक साफ कपड़े से उसे साफ कर दें। इसी तरह एक मुलायम कपड़े पर जैतून का तेल डालें और अपने बर्तनों को हल्के हाथों से साफ करें। इसके बाद किसी दूसरे साफ कपड़े से एक बार और बर्तनों को साफ कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।