Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खबरेंmonsoon shoe care ideas tips to take care of leather shoes during rainy season ways to Protect leather shoes from fungus

बरसात में लेदर फुटवियर पर लग रहा है फंगस तो अपनाएं ये टिप्स, सालों साल बने रहेंगे नए जैसे

Monsoon Leather Shoe Care Ideas : अगर आपके महंगे चमड़े के जूते बारिश के पानी की वजह से फंगस लगने से खराब हो रहे हैं तो अपनाएं ये आसान टिप्स। इन टिप्स को अपाकर आप अपने चमड़े के जूतों को सालों -साल नया बनाकर रख सकते है।

बरसात में लेदर फुटवियर पर लग रहा है फंगस तो अपनाएं ये टिप्स, सालों साल बने रहेंगे नए जैसे
Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 12:51 PM
हमें फॉलो करें

Monsoon Leather Shoe Care Ideas: बारिश के मौसम में कीचड़, बढ़ती उमस के साथ एक और समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। जी हां, और यह परेशानी है बारिश के पानी में भीगे हुए लेदर शूज में लगने वाली फंगस की। दरअसल, बरसात के मौसम में नमी के संपर्क में आने से चमड़े की चीजों को काफी नुकसान पहुंचता है। अगर इन चीजों का रख-रखाव सही तरीके से ना किया जाए तो इनमें फंगस तक लगने लगती है, जिससे जूते दागदार दिखने लगते हैं। फंगस लगे दागदार चमड़े के जूते ना सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं बल्कि आपके पैरों की सेहत के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे जूते ना सिर्फ रंग से खराब होते हैं बल्कि इनका आकार भी खराब होने लगता है। ऐसे में अगर आपके महंगे चमड़े के जूते बारिश के पानी की वजह से फंगस लगने से खराब हो रहे हैं तो अपनाएं ये आसान टिप्स। इन टिप्स को अपाकर आप अपने चमड़े के जूतों को सालों -साल नया बनाकर रख सकते है।

सिरका-

रसोईघर में कई डिशेज का स्वाद बढ़ाने वाला सिरका, आपके लेदर शूज पर जमी सफेद फंगस का सफाया करके उनकी भी लाइफ बढ़ा सकता है। अगर आपके चमड़े के किसी जूते या सामान पर फफूंद लग जाए तो उसे हटाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। बता दें, विनेगर में माइल्ड एसिड मौजूद होने से वह फंगस को तुरंत खत्म करके जूता साफ कर देता है। इस उपाय को करने के लिए एक कॉटन के टुकड़े को सिरके में भिगोकर जूते को पोंछकर 15 मिनट धूप में रख दें।

वाटरप्रूफ स्प्रे-

आजकल किसी भी जूते की दुकान पर बड़ी आसानी से वॉटरप्रूफिंग स्‍प्रे मिल जाता है। आप इस स्प्रे का छिड़काव जूतों की सतह पर कर सकते हैं। ऐसा करने से जूते पानी के संपर्क में आकर भी खराब नहीं होते हैं।

पैट्रोलियम जैली-

लेदर के फुटवियर में फंगस लगने से उनमें सफेद दाग बने दिखाई देने लगते हैं, जो आसानी से साफ नहीं होते हैं। लेकिन आप इन दागों को पैट्रोलियम जैली की मदद से बड़ी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फुटवियर पर अच्छी तरह जैली लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद जैली को पॉलिश करके हेयर ड्रायर की गर्म हवा इस पर डालें। इस उपाय को करने से जूतों पर बने फंगस वाले सफेद दाग आसानी से हट जाएंगे। साथ ही जूतों में एक वाटरप्रूफ परत बन जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें