Kitchen Tips: गैस लाइटर नहीं कर रहा है काम, अपनाएं ये किचन टिप्स बन सकती है बिगड़ी बात
Tips to fix gas stove lighter: अगर आप अपने खराब गैस लाइटर को ठीक करने की सारी कोशिश करके हार चुके हैं तो ये किचन टिप्स आपकी मुश्किल को आसान करने में आपकी मदद करसकते हैं।
Tips to fix gas stove lighter that won't light: रसोई में रखी जरूरी चीजों में एक नाम गैस लाइटर का भी आता है। लेकिन कई बार सही रख-रखाव ना होने या फिर लाइटर में पानी घुस जाने की वजह से ज्यादातर लाइटर काम करना बंद कर देते हैं। खराब लाइटर को लोग एक दो बार ठीक करने की कोशिश करने के बाद अकसर कूड़े में फेंक देते हैं। अगर आपके साथ भी अकसर ऐसा होता रहता है तो अगली बार लाइटर को कूड़े में फेंकने से पहले इन किटन टिप्स को जरूर फॉलो करें। हो सकता है ये टिप्स आपकी बिगड़ी बात बनाने में आपका मदद कर सकें।
लाइटर को दें हीट-
कई बार गैस लाइटर ठंड या नमी के कारण भी अच्छी तरह काम नहीं कर पाता है। ऐसे में लाइटर को कूड़े में फेंकने से पहले उसे कुछ देर धूप में जरूर रखें। लाइटर को हीट देने के लिए इसे कभी भी आग में सेंकने की गलती बिल्कुल ना करें।
लाइटर की सफाई-
लाइटर को महीनों तक यूज करने से उसके भीतर कई बार गंदगी जमा होने लगती है, जिसकी वजह से कई बार लाइटर अच्छी तरह काम करना बंद कर देता है। ऐसे में लाइटर को फेंकने से पहले उसकी अच्छी तरह अंदर से सफाई कर लें। इसके लिए आप ईयरबड या फिर पेंचकस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेट्रोल या केरोसीन तेल का करें इस्तेमाल-
गैस लाइटर के अंदर जमा गंदगी को साफ करने के लिए आप उसके पीछे रबर वाले हैंडल को कसकर पकड़कर बाहर निकाल सकते हैं। इसके बाद लाइटर में लगा स्प्रिंग भी बाहर निकल जाता है। आप सभी चीजों को बाहर निकालकर उसमें दो-चार बूंद मिट्टी का तेल या पेट्रोल डालकर पेंचकस और सूखे सूती कपड़े की मदद से घुमाते हुए लाइटर की पाइप को साफ कर लें। इसके बाद लाइटर की सभी चीजों को पहली की ही तरह लगा दें।
सूखे कपड़े से सफाई-
लाइटर कितने समय तक अच्छी तरह काम करेगा, यह बात उसके रख-रखाव पर भी निर्भर करती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी रसोई में यूज होने वाला गैस लाइटर लंबे समय तक चले तो उसे हर इस्तेमाल के बाद एक सुरक्षित जगह पर टांग दें। इसके अलावा लाइटर को यूज करने के बाद उसकी सूखे कपड़े से सफाई भी करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।