Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खबरेंIndependence Day 2024 rules for kite flying mistakes and precautions to avoid danger on 15 august

15 अगस्त पर पतंगबाजी करते समय ना करें ये गलतियां, वरना पछताना पड़ेगा

Independence Day 2024 Kite Flying Mistakes: 15 अगस्त के दिन पतंगबाजी करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, खुशी में पड़ सकता है खलल।

15 अगस्त पर पतंगबाजी करते समय ना करें ये गलतियां, वरना पछताना पड़ेगा
Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:24 AM
हमें फॉलो करें

Independence Day 2024 Kite Flying Mistakes: देशभर में 15 अगस्त के दिन आजादी का जश्न बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस दिन बच्चे हो या युवा, दोनों ही पतंगबाजी का मजा दिल खोलकर लेते हैं। लोगों के बीच पतंगबाजी के क्रेज को देखते हुए कई जगह 15 अगस्त के दिन पतंगबाजी के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। हालांकि पतंगबाजी का इंटरेस्ट कई बार लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा भी बन जाता है। पतंगबाजी करते समय जरा सी लापरवाही लोगों की खुशी में खलल डाल सकती है। ऐसे में अगर आप इस 15 अगस्त आजादी का जश्न पतंगबाजी करते हुए पूरे जोश के साथ मनाना चाहते हैं तो ये कुछ सावधानियां बरतना बिल्कुल ना भूलें।

स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी करते समय ना करें ये गलतियां-

खुले मैदान या सुरक्षित जगह पर उड़ाएं पतंग-

स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाने के लिए हमेशा खुले मैदान या सुरक्षित जगह का चुनाव करें। ऐसा करने से आप पतंग उड़ाते समय गिरने या चोटिल होने से बच सकते हैं। अगर आप छत पर पतंग उड़ाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि छत के किनारों पर बाउंड्री वॉल जरूर बनी हुई हो। ऐसा ना होने पर आपके छत से गिरने का खतरा बना रहता है।

सही मांझे का करें इस्तेमाल-

पतंग उड़ाने के लिए ज्यादातर लोग यह सोचकर मांझा खरीदते हैं कि मांझा इतना मजबूत होना चाहिए कि उससे बाकी लोगों की पतंग आसानी से कट जाए। इसके लिए कई बार लोग कांच वाला मांझा तक बाजार से खरीदकर ले आते हैं। लेकिन ऐसी गलती बिलकुल न करें। ऐसा मांझा दूसरे की पतंग से पहले आपकी उंगली पहले काट सकता है। इसके अलावा यह मांझा अगर सड़क से गुजरने वाले व्यक्ति की गर्दन पर लग जाए तो उसकी गर्दन भी कट सकती है। ऐसे में पतंग उड़ाने के लिए कभी भी चाइनिज मांझे का इस्तेमाल न करे। पतंग के मांझे से अगर उंगली कट जाए तो फौरन उस पर हल्दी का लेप लगाए और घाव गहरा हो तो डाक्टर को दिखाए।

बच्चों को अकेले ना करने दें पतंगबाजी-

कई बार पतंग उड़ाते समय बच्चों के छत से गिरने की खबरें भी सुनने को मिलती हैं। ऐसे बच्चे पतंग उड़ाने के लिए कई बार अकेले छत पर चले जाते हैं। ऐसे में घर के बड़ों को यह कोशिश करनी चाहिए कि पतंगबाजी करते समय हमेशा बच्चों के साथ रहें। ताकि किसी भी दुर्घटना को होने से समय रहते रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें