मोजों की गंदी बदबू से हो गया है सिर दर्द, जुराब से आएगी खुशबू बस अपनाने होंगे ये टिप्स
Quick Tips To Get Rid Of Stinking Dirty Socks: अगर आप भी मंदिर या किसी के घर जाने पर अपने जूते सिर्फ इसलिए उतारने से डरते हैं कि आपकी बदबूदार जुराबें कहीं आपके लिए शर्मिंदगी का कारण ना बन जाएं तो ये टिप्स बदबूदार मोजों की गंदगी को दूर करके उन्हें खुशबूदार बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।
Quick Tips To Get Rid Of Stinking Dirty Socks: ऑफिस में दिन भर जूते पहनकर काम करने के बाद जब व्यक्ति घर वापस लौटकर आता है तो उसके मोजों से काफी गंदी स्मेल आ रही होती है। कई बार जुराबों से आने वाली ये बदबू इतनी गंदी होती है कि व्यक्ति का खुद सांस लेना तक मुश्किल होने लगता है। अगर आप भी मंदिर या किसी के घर जाने पर अपने जूते सिर्फ इसलिए उतारने से डरते हैं कि आपकी बदबूदार जुराबें कहीं आपके लिए शर्मिंदगी का कारण ना बन जाएं तो ये टिप्स बदबूदार मोजों की गंदगी को दूर करके उन्हें खुशबूदार बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
बदबूदार जुराबों को साफ करके खुशबूदार बना देंगे ये टिप्स-
खुशबूदार पाउडर-
मोजे को बदबूदार होने से बचाने के लिए उसे पहनने से पहले पैरों में कोई खुशबूदार पाउडर लगा लें। इसके अलावा सिंथेटिक मोजे खरीदने से बचें और अपने मोजों को हर तीन से चार महीने में बदल दें।
संतरे का छिलका-
मोजे को खुशबूदार बनाए रखने के लिए आप संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए संतरे के छिलके को थोड़ी देर पानी में डालकर रखें। इसके बाद इस पानी में मोजे धो लें। यह उपाय ना सिर्फ मोजे से बदबू दूर करेगा बल्कि उससे खुशबू भी आने लगेगी।
टी बैग-
मोजे धोने से पहले गर्म पानी में टी बैग डालकर पानी के थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करें। पानी हल्का ठंडा होने पर उसमें से टी बैग निकालकर मोजे डालकर अच्छी तरह धो लें। मोजे को खुशबूदार बनाने के लिए आप उसमें गुलाब जल भी डाल सकते हैं।
सफेद सिरका-
मोजे को अच्छी तरह साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का यूज भी कर सकते हैं। इस उपाय को करने से मोजे की गंदगी दूर हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।