Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खबरेंfloor cleaning tips to get rid of tough floor stains with tomato farsh par lage daag kaise saaf karen in hindi

फर्श पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा दिलाएगा टमाटर का ये नुस्खा, बेहद असरदार हैं ये क्लीनिंग टिप्स

Tips to get rid of tough floor stains: अगर आप भी घर के किसी कोनें से कोई जिद्दी दाग साफ करते-करते थक चुकीं हैं तो टमाटर का यह क्लीनिंग टिप्स आपके बेहद काम आ सकता है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 04:54 AM
हमें फॉलो करें

Tips to get rid of tough floor stains: साफ सुथरा घर देखने में सुंदर लगने के साथ बड़ा भी लगता है। घर की महिलाएं अकसर घर के फर्श को साफ और चमकदार रखने की अपनी पूरी कोशिश करती रहती हैं। लेकिन ऐसा हमेशा कर पाना शायद ही किसी के लिए मुमकिन हो पाएं। कई बार फर्श पर ऐसे दाग लग जाते हैं जो बार-बार पोछा लगाने के बावजूद साफ नहीं होते हैं। ये दाग आपके घर की सुंदरता पर किसी दाग की तरह चमकते रहते हैं। अगर आप भी घर के किसी कोनें से कोई जिद्दी दाग साफ करते-करते थक चुकीं हैं तो टमाटर का यह क्लीनिंग टिप्स आपके बेहद काम आ सकता है।

टमाटर और सेंधा नमक-

घर के फर्श से जिद्दी दागों का सफाया करने के लिए आप कटे टमाटर और सेंधा नमक का ये उपाय आजमा सकती हैं। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले टमाटर को आधा काटकर फर्श पर रगड़ें और फिर सेंधा नमक डालकर दोबारा फर्श अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर दें। इस उपाय को करने से आप देखेंगे कि दाग-धब्बे दूर हो गए हैं। इस उपाय को आजमाने के बाद साफ पानी से फर्श का पोंछा लगा लें। घर का फर्श साफ और बेदाग बन जाएगा।

बाथरूम क्लीनर-

फर्श से जिद्दी दाग साफ करने के लिए आप बाथरूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाथरूम की सफाई करने के साथ ये घर के फर्श पर लगे दाग-धब्बों और जंग के दाग को भी दूर कर सकता है। इस टिप को आजमाने के लिए सबसे पहले दाग वाले फर्श पर बाथरूम क्लीनर डालकर लोहे वाले स्क्रबर की मदद से रगड़ें। इस उपाय को फॉलो करते समय हाथों में गलव्स पहनना ना भूलें। इसके बाद फर्श पर साफ पानी से पोछा लगा लें। फर्श पर लगे दाग साफ हो जाएंगे।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड-

समय के साथ फर्श पर धूल और गंदगी जमने से वह पीला पड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में फर्श का पीलापन दूर करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस उपाय को करे के लिए दो चम्मच बेकिंग पाउडर में दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को फर्श पर डालकर ब्रश की मदद से रगड़ें। इसके बाद कपड़े से पोंछ दें। आप देखेंगे कि फर्श का पीलापन हट गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें