Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खबरेंbudget friendly puja room decor ideas for raksha bandhan janmashtami puja ghar ko kaise sajaye

शुरू होने वाला है त्योहारों का सीजन, घर के मंदिर को ऐसे दें फ्रेश लुक

Pooja Room Decor Designs: इस फेस्टिवल सीजन बिना अपनी जेब ढीली किए घर के पूजा घर को दें एक नया और फ्रेश लुक। ये टिप्स आपके घर के मंदिर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाने में आपकी मदद करने वाले हैं।

शुरू होने वाला है त्योहारों का सीजन, घर के मंदिर को ऐसे दें फ्रेश लुक
Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 03:26 AM
हमें फॉलो करें

Pooja Room Decor Designs: फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही लोग ना सिर्फ अपने घरों को बल्कि घर के मंदिर को भी एक फ्रेश नया लुक देना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार ये मेकओवर देखने में भले ही सुंदर लगता हो लेकिन आपके बजट से बाहर चला जाता है। ऐसे में अगर इस त्योहारी सीजन आप अपने पूजा घर को बजट में रहते हुए एक अलग और खूबसूरत लुक देना चाहते हैं तो ये पूजा रूम डेकोर आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।

रंग-बिरंगी लाइट-

घर के पूजा घर को सजाने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन के दीपक, फेयरी लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप छोटी बड़ी सभी तरह की लाइट्स लगाएं। पूजा घर में रंग-बिरंगी लाइट्स का यूज आपके घर के मंदिर को बेहद शानदार लुक देता है।

वॉलपेपर्स की लें मदद-

अगर आप अपने पूजा घर को एक फ्रेश न्यू लुक देना चाहते हैं तो मंदिर की दीवारों पर सिंपल पेंट की जगह वॉलपेपर्स का यूज भी कर सकते हैं। यह दिखने में बेहद सुंदर लगता है। आप मंदिर के लिए लकड़ी के पैनलिंग का भी उपयोग कर सकते हैं।

पूजा की चौकी और घंटी-

आप पूजा कक्ष के लिए एक खूबसूरत पूजा की चौकी जरूर बनवाएं, जिसे आप फूलों की मदद से सजा सकते हैं। इसके अलावा पूजा घर के दरवाजे पर एक बड़ी सुंदर घंटी ला सकते हैं।

फूलों की लें मदद-

घर के मंदिर को सजाने के लिए आप अलग-अलग रंग-बिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टिप को फॉलो करके आप हर साइज के मंदिर की सजावट कर सकती हैं। फूलों से मंदिर की सजावट करने के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार गुलाब, मोगरा, गेंदा के फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इतना ही नहीं मंदिर के मुख्य द्वार की भी सजावट करने के लिए फूल बहुत काम आ सकते हैं। ये आपके मंदिर को बेहद खूबसूरत और फ्रेश लुक देते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें