Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़karwa chauth 2025 myths facts manyataen fasting women should know
करवा चौथ से जुड़ी इन मान्यताओं और फैक्ट के बारे में जरूर जान लें, मिलेगा पूजा का फल

करवा चौथ से जुड़ी इन मान्यताओं और फैक्ट के बारे में जरूर जान लें, मिलेगा पूजा का फल

संक्षेप: Karwa Chauth Special: हर साल करवा चौथ का व्रत रहती हैं लेकिन मन में कुछ सवाल उमड़ते हैं और उसका ठीक जवाब नहीं मिलता। तो जान लें करवा चौथ से जुड़ी इन 6 मान्यताओं के बारे में। जो आपके व्रत का पूरा फल देने में मदद क रेंगी।

Wed, 8 Oct 2025 02:47 PMAparajita लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

करवा चौथ का त्योहार कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन और पति की लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत करती हैं और चांद को अर्घ्य देने के साथ व्रत खोलती हैं। वैसे तो किसी भी व्रत और त्योहार की जानकारी घर के बड़े-बुजुर्ग ही देते हैं और कई बार स्थानीय पूजा-पाठ और रिवाज उसमे शामिल होते हैं। करवा चौथ से जुड़ी कुछ मान्यताएं जिसके बारे में कुछ महिलाओं को नहीं पता होता। जानें उन मान्यताओं के बारे में..

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या हर साल नया करवा और चलनी खरीदना जरूरी होता है?

नहीं, ऐसा बिल्कुल नही है। आप पुरानी चलनी और करवा का इस्तेमाल हर साल करवा चौथ की पूजा के लिए कर सकती हैं। काफी सारी महिलाएं शादी के वक्त मिले करवे और चलनी से ही सालों पूजा करती हैं।

पूजा में चढ़े सुहाग के सामान का क्या करें

पूजा में चौथ माता को चढ़े सुहाग के सामान को आमतौर पर घर की बड़ी महिला या सास को दिया जाता है। लेकिन अगर घर में बड़ी महिला नहीं है तो उसे मंदिर में रख दें या किसी पंडित को दे दें। वहीं गौरी माता को चढ़े सुहाग के सामान को खुद इस्तेमाल में लाएं।

प्रचलित है ये कहावत

'रुठयां मनाना नहीं, सुतया जगाना नहीं'

मान्यता है कि करवा चौथ के दिन रूठे पति को नहीं मनाते हैं और वहीं सोते हुए पति को जगाने की भी मनाही होती है।

कैंची, सूई जैसी चीजों से रहें दूर

इसके साथ ही मान्यता है कि करवा चौथ के दिन सूई में धागा नहीं डालते। कैंची और छूरी से भी दूरी रखते हैं।

सुहाग का जोड़ा पहनें

करवा चौथ की पूजा के लिए मान्यतानुसार सुहाग यानी शादी का जोड़ा पहनने की परंपरा है। लेकिन अगर शादी का जोड़ा फिट नहीं हो तो किसी शुभ रंग जैसे लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी जैसे कलर के कपड़ों को पहनें।

बालों को बांधकर करें पूजा

इसके साथ ही करवा चौथ की पूजा के वक्त बालों को करीने से बांधकर पूजा करनी चाहिए।

Aparajita

लेखक के बारे में

Aparajita
अपराजिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान मैं बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फैशन, ट्रैवल, हेल्थ एंड फिटनेस की खबरों पर उनकी अच्छी पकड़ है और पिछले 6 वर्षों से मीडिया में एक्टिव हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अपराजिता ने अमर उजाला में तीन साल काम किया है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ बी. कॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से ली है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।