Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़jameen par lage paint ke dhabbe chhudane ki trick how to remove paint stains on switchboard floor tiles

स्विच बोर्ड से लेकर फर्श पर पड़े हैं पेंट के दाग-धब्बे तो छुड़ाने के लिए आजमाएं ये क्लीनिंग टिप्स

Cleaning Tips: जमीन से लेकर स्विचबोर्ड पर पेंट के छींटे पड़ गए हैं तो इन्हें साफ करने के लिए ये दो ट्रिक बड़े काम की हैं।

स्विच बोर्ड से लेकर फर्श पर पड़े हैं पेंट के दाग-धब्बे तो छुड़ाने के लिए आजमाएं ये क्लीनिंग टिप्स
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 02:05 PM
हमें फॉलो करें

दीवारों पर की जाने वाली पेंटिंग अक्सर लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। क्योंकि कई बार इन पेंटिंग के छींटे जमीन के अलावा स्विचबोर्ड, डोरनॉब, टाइल्स चारों तरफ पड़ जाते हैं और जरा सी देर की गई ये धब्बे चिपक जाते हैं और फिर छूटने का नाम नहीं लेते। जमीन से लेकर स्विचबोर्ड पर लगे इन पेंट के दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए इस आसान सी ट्रिक की मदद ली जा सकती है। जिससे पेंट गिरकर अगर हल्का सा सूख भी गया है तो साफ हो जाएगा और आपकी महंगी मार्बल-टाइल्स की फ्लोरिंग खराब नहीं होगी। जानें कौन सी है वो क्लीनिंग टिप्स।

मेयोनीज करेगा मदद

अगर पेंट के धब्बे कुछ घंटों पहले के ही हैं तो इन्हें हटाने के लिए आप मेयोनीज की मदद ले सकती हैं। ये ताजे पड़े धब्बों को फौरन हटाने में मदद करते हैं। खासतौर पर स्विच बोर्ड, टाइल्स, डोर के हैंडल और कुंडी पर लगे पेंट के धब्बों को छुड़ाने के लिए मेयोनीज की मदद ली जा सकती है। बस मेयोनीज को लेकर धब्बों वाली जगह पर लगा दें। मेयोनीज में मिला तेल पेंट के तेल को तोड़ने या हटाने में मदद करता है। मेयोनीज को लगाकर करीब 15 मिनट छोड़ दें फिर कपड़े से साफ कर दें। सारे दाग खत्म हो जाएंगे।

टाइल्स से पेंट का धब्बा साफ करेगा ये ट्रिक

जमीन पर खासतौर पर टाइल्स या मार्बल पर धब्बे पुराने पड़े हैं तो इन्हें साफ करने के लिए थिनर का इस्तेमाल करें। थिनर को धब्बे वाली जगह पर गिराकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से कपड़े की मदद से रगड़ें सारे दाग-धब्बे छूट जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें