Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़How to use Old newspapers in different ways

पुराने अखबार नहीं जाएंगे बेकार, इन अलग-अलग तरीकों से करें इस्तेमाल

  • Tips to use old Newspaper: न्यूज पेपर को अक्सर पढ़ने के बाद रद्दी में फेंकने के लिए रख दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से सजावट के कई सामान को तैयर कर सकते हैं। देखिए कैसे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 03:30 AM
share Share

अखबार को पढ़ने के बाद या तो लोग उसे फेंक देते हैं या फिर रद्दी में बेचने के लिए रख देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो न करें क्योंकि पुराने अखबारों से आप घर में काम आने वाली मजेदार चीजों को बना सकते हैं। यहां देखिए पुराने अखबार अलग-अलग तरीकों से कैसे यूज किए जा सकते हैं। 

पुराना अखबार भी अब नहीं जाएगा बेकार

1) चाय की प्याली रखने के लिए अकसर कोस्टर की जरूरत पड़ती है। कोस्टर तैयार करने के लिए सबसे पहले अखबार को लंबी स्ट्राइप्स में काट लें और पतला रोल कर लें। अब इन्हें गोल शेप देते हुए फेविकोल लगाकर भीतर से चिपकाते जाएं। चंद मिनट में -खूबसूरत कोस्टर बनकर तैयार हो जाएगा।

2) अखबार से गिफ्ट बॉक्स तैयार करने के लिए आप पुराने कार्डबोर्ड बॉक्स को अखबार से लपेट सकती हैं। वहीं इसके लुक को बेहतर बनाने के लिए आप कागज से अलग-अलग पैटर्न काटकर उसे रंग कर गिफ्ट बॉक्स पर चिपका दें।

3) अखबार से आप आकर्षक और खूबसूरत लिफाफे तैयार कर सकती हैं। लिफाफे को मजबूत बनाने के लिए अंदर से एक और पेपर चिपकाकर तीन किनारों को मोड़कर नीचे वाला हिस्सा तैयार कर लें। ऊपर के हिस्से को खुला छोड़ दें। लिफाफा तैयार है।

4) अखबार से पेन स्टैंड बनाने के लिए खाली डिब्बा लें और उस पर अखबार के लंबी-लंबी स्ट्रिप्स काटकर चिपका दें। रंग-बिरंगे अखबार हों, तो और अच्छा लगेगा। मनपसंद रंग और पैटर्न से पेन स्टैंड को सजाएं और अपने स्टडी टेबल पर रखें।

5) पुराने अखबारों से आप बाउल तैयार कर सकती हैं। अखबार को पानी में भिगोकर दो दिन तक छोड़ दें। अब अखबार को पानी से निकालकर निचोड़ें और उसमें फेविकोल मिलाएं। मिश्रण को बाउल का आकार दें। अच्छी तरह से सूखने दें। बाउल को रंग-बिरंगा लुक देने के लिए उसे पेंट कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें