घर का राशन लेते समय कर देते हैं ज्यादा खर्च तो इन तरीकों को अपनाएं, बजट में बनेगा बिल
Unwanted Expenses On Grocery Shopping: घर के राशन को खरीदने के चक्कर में बहुत सारी गैरजरूरी चीजें भी खरीद लेते हैं तो इस आदत को छोड़ने के लिए करें ये काम।
जब भी घर का राशन लेने जाते हैं या फिर ऑनलाइन मंगाते हैं तो बहुत सारा ऐसा सामान खरीद लेते हैं। जिसकी असल में कोई जरूरत नहीं होती। ये सामान केवल आपके खर्चे को बढ़ाता है और किचन में जगह घेरता है। हर बार अगर आप राशन के सामान खरीदने में फिजूलखर्ची कर देते हैं तो इन तरीकों को अपनाएं। जिससे राशन का खर्च कम होगा और हर महीने होने वाले ज्यादा खर्चे से भी बचेंगे।
भूखे पेट ना करें राशन की शॉपिंग
याद रखें भूखे पेट किसी भी तरह के राशन की शॉपिंग ना करें। ऐसा करने से आप ज्यादा चिप्स, चॉकलेट, बिस्कुट जैसी खाने वाली चीजों को ज्यादा ऑर्डर करते हैं। एक रिसर्च में भी ये बात सामने आई थी कि भूखे पेट ग्रॉसरी की शॉपिंग करने पर लोग ज्यादा फूड आइटम और बिना सोचे-समझे शॉपिंग करते हैं।
छूट और ऑफर पर कम दें ध्यान
एक के साथ एक मुफ्त, 50 परसेंट ऑफ जैसे ऑफर के मोह में पड़कर जरूरत से ज्यादा सामान ना खरीद लें। ध्यान रखें कि कंपनी कोई भी चीज आपको मुफ्त में नहीं देगी। ऑफर के चक्कर में जबरदस्ती आप ज्यादा बड़ा और ढेर सारा सामान खरीदते हैं और फिर उसे जरूरत से ज्यादा यूज करते हैं।
शॉपिंग का बिल जरूर चेक करें
शॉपिंग का बिल बनवाने के बाद एक बार जरूर चेक कर लें कहीं आपके पास एक्सट्रा सामान का बिल तो नहीं बन गया है। या जिन चीजों पर डिस्काउंट दिखाया गया है वो डिस्काउंट मिला भी है या नहीं। उसके अलावा घर आकर भी चेक करें कि क्या चीजें उनमे से गैर जरूरी है और अगली बार उसे ना खरीदे।
सामान की लिस्ट जरूर बनाएं
घर के राशन की खरीदारी के लिए सामान की लिस्ट जरूर बनाएं। इससे आप उतना ही सामान खरीदेंगी जितने की जरूरत है।
महीने में एक बार भी शॉपिंग करें
अगर आप ऑनलाइन भी शॉपिंग कर रही हैं तो महीने में एक बार ही शॉपिंग की आदत लगाएं। घर बैठे सामान आ जाने की सुविधा की वजह से अक्सर लोग बार-बार सामान खरीदते हैं और साथ में गैर जरूरी चीजों पर भी खर्च कर देते हैं।
लोकल शॉप पर भी कर लें पता
जरूरी नहीं बड़े स्टोर या ऑनलाइन ही सारे सामान सही रेट पर मिल रहे हों। कई बार अच्छे क्वालिटी के साथ सस्ते रेट पर आसपास की लोकल दुकान पर भी सामान मिल जाता है। इसलिए सामान और रेट का कंपेयर करके ही खरीदारी करें। इससे आप फिजूलखर्ची से बच जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।