नॉनस्टिक पैन की कोटिंग उतरने लगी है तो इस तरह से करें रीयूज, नहीं रहेगा बीमार होने का डर
Kitchen Tips: रसोई में रखा पुराना नॉनस्टिक पैन जिसकी कोटिंग खराब हो गई है। उसे फेंकने वाली हैं तो जरा ये तरीका आजमा लें। फिर से हो जाएगा इस्तेमाल के लायक और नहीं रहेगा बीमार होने का डर।
नॉनस्टिक पैन को इस्तेमाल करने के बारे में कई सारे मिथ हैं। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक नॉनस्टिक पैन नए रहते हैं और उन पर लगी कोटिंग बाहर निकलना शुरू नहीं होती। इन्हें इस्तेमाल किया जाता है। जब ये कोटिंग निकलती है तो इसके बारीक पार्टिकल्स खाने में मिक्स होते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पैदा करते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग या तो पुराने पैन को यूज करते हैं या फिर फेंक देते हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा पैन है जिस पर लगी टेफ्लॉन की कोटिंग निकलने लगी है लेकिन आप उसे फेंकना नहीं चाहते। तो इन तरीकों से बिना बीमार हुए दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। बस इस इजी स्टेप को फॉल करें।
नॉनस्टिक पैन की कोटिंग उखड़ने लगी तो कैसे करें दोबारा इस्तेमाल
नॉनस्टिक पैन, तवा, कड़ाही जैसे बर्तनों की कोटिंग अगर निकलने लगती है तो उसे दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसकी कोटिंग को पूरा ही निकाल दिया जाए। इस काम को करने के लिए बस सैंड पेपर की जरूरत होगी। एक सैंड का छोटा टुकड़ा लेकर इसे नॉनस्टिक पैन को रगड़ें। थोड़ी ही देर रगड़ने के बाद पैन की कोटिंग निकलना स्टार्ट हो जाती है। बस इसी तरह से बीच-बीच में सैंड पेपर बदलते रहें और सारे पैन को सफेद कर देना है। जब टेफ्लान की कोटिंग पूरी तरह से निकल जाएगी तो ये पैन किसी नॉर्मल पैन की तरह बन जाएगा।
ऐसे नॉनस्टिक वाले पैन पर ऊपर और नीचे की तरफ टेफ्लान को कोटिंग होती है। लेकिन इन पैन का मटैरियल एल्यूमिनियम का होता है। इसलिए जब टैफ्लान की कोटिंग निकलती है तो अंदर से एल्यूमिनिय की परत दिखने लगती है। आप चाहें तो इन कोटिंग को ऊपर लिखी मदद से निकाल सकते हैं और फिर ये पैन पूरी तरह से टेफ्लॉन जैसे हानिकारक तत्वों से फ्री हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।