गर्मियों के साथ घर में छिपकली-कॉकरोच की हो गई एंट्री तो रूई की मदद से यूं भगाएं
How to get rid of lizard and cockroach from home: गर्मियों के शुरू होते ही घर की दीवारों और कोनों पर छिपकली, कॉकरोच और कीड़े-मकोड़े दिखने लगे हैं तो रूई की मदद से यूं भगाएं।

गर्मियां शुरू होते ही घर में कीड़े-मच्छर के साथ ही छिपकली-कॉकरोच भी दिखना शुरू हो जाते हैं। जिन्हें टाइम पर नहीं भगाया जाए तो पूरे घर में फैल जाते हैं। हर एक कोने, पर्दे और यहां-वहां छिपकली दिखती हैं। जो ना केवल गंदी लगती है बल्कि इनके खाने-पीने की चीजों में भी गिरने का डर रहता है। बता दें छिपकली जहरीली होती है तो वहीं कॉकरोच की वजह से बैक्टीरिया फैल सकते हैं। इसलिए इन कीड़े-मकोड़ों को टाइम पर ही घर से भगाना जरूरी होता है। अगर आपके यहां भी छिपकली-कॉकरोच नजर आने लगे हैं तो घर की रखी पूजा की बाती की मदद से दूर कर लें।
रूई की मदद से कैसे भगाएं छिपकली कॉकरोच
-सबसे पहले पूजा वाली रूई की बाती या फिर कॉटन पैड ले लीजिए।
-अब किसी बाउल में 5-7 कपूर की गोलियां लेकर उसका पाउडर बना लें।
-फिर इन कपूर की गोलियों में ऑरेंज वाला डिटॉल डाल दें। अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जिससे कि कपूर पूरी तरह से गल जाए।
-अब अब रूई की जितनी भी बाती है उन्हें इस लिक्विड में डुबो दें।
-चार से पांच सेफ्टीपिन लें और कम से कम दो से तीन डिटॉल और कपूर के मिक्सचर में डूबी रूई को सेफ्टीपिन में फंसा दें।
-अब जिन जगहों पर सबसे ज्यादा छिपकली और कॉकरोच आते हैं। वहां पर इन सेफ्टीपिन को टांग दें।
-खासतौर पर दीवारों पर जहां छिपकली चढ़ती है वहां कील पर इसे लगाएं।
-कम से कम एक हफ्ते तक इसका असर रहता है। तो महंगे प्रोडक्ट कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए खरीदने की बजाय इसे घर में लगाकर देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।