Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to get rid of dustbin stinky smell never do these mistakes while put garbage in dustbin

Cleaning Tips: क्या घर में रखे डस्टबिन से बदबू आने लगती है? तो ना करें ये गलती

Cleaning Tips: घर में रखें डस्टबिन की सफाई तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोगों के घरों में कूड़े की बदबू आती ही रहती है। जिसका कारण कूड़ा डस्टबिन में डालते वक्त की गई गलतियां होती है। जानें डस्टबिन की बदबू कैसे दूर करें और कूड़ा डालते वक्त क्या ना करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:53 AM
share Share

घर की साफ-सफाई तो सभी करते हैं लेकिन सफाई के बाद भी अगर घर में गंदगी दिखे तो क्या करें? ऐसा ही हाल घर में रखे डस्टबिन का होता है। डस्टबिन को धोने और साफ करने का काम तो रोजाना होता है लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे लोगों के घरों में रखें डस्टबिन से बदबू उठने लगती है। जो दिन खत्म होते-होते बढ़ जाती है। डस्टबिन से बदबू आने के लिए ज्यादातर ये कारण जिम्मेदार होते हैं और ऐसे इन्हें दूर करें।

डस्टबिन से बदबू क्यों आने लगती है?

डस्टबिन से बदबू आने का कारण गीला कूड़ा होता है। इसलिए गीला कूड़ा डालते समय भी इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

-चायपत्ती को कूड़े में डालने से पहले एक बार छन्नी में नल के नीचे पानी से धो लें और निचोड़ कर फेंके।

-डस्टबिन में भूलकर भी पानी नहीं जाना चाहिए नहीं तो सारा कूड़ा गीला होकर बदबू करने लगता है।

-जूठे खाने को हो सके तो कूड़े में ना डालें बल्कि घर की बालकनी या छत पर रख दें। जहां चिड़िया, कौवा और कबूतर बड़े ही आसानी से इसे खा जाएंगे।

अगर जूठा भोजन डाल ही रहे हैं तो इसे भी नल में धो लें। केवल बड़े टुकड़ों को ही कूड़े में डालें।

-ऐसा करने से आपके कूड़े से बदबू कम आएगी।

-फलों के छिलके जब भी डस्टबिन में रखें तो अगले दिन जरूर उसे फेंक दें। ये छिलके सबसे ज्यादा कीड़ों को अट्रैक्ट करते हैं।

डस्टबिन से बदबू दूर भगाने के उपाय

-डस्टबिन से बदबू आ रही है तो हमेशा पॉलीथिन में कूड़ा रखें।

-डस्टबिन में सबसे पहले एक मोटा अखबार या कागज बिछा दें जो हल्के-फुल्के पानी का मात्रा को सोख सके।

-इसके साथ ही बेकिंग पाउडर का छिड़काव कूड़ेदान में करें।

-बेकिंग पाउडर से ज्यादा इफेकिटव ब्लीच है। ब्लीच बैक्टीरिया को दूर भगाता है।

-ऐसा करने से बैक्टीरिया अट्रैक्ट नहीं होंगे और डस्टबिन से बदबू नहीं आएगी।

-गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें।

-कॉफी की थोड़ी मात्रा कूड़ेदान में डालें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें