जैकेट या बैग किसी की भी चेन खराब होने लगे तो इन हैक्स से कर लें ठीक
Jacket Ya Bag Ki Chain Kaise Thik Kare: जैकेट, स्वेटर या फिर बैग किसी की भी चेन अगर फंस गई या फिर बंद नहीं हो रही तो ये 4 तरीके आएंगे काम।
ठंड का सीजन है और जैकेट से लेकर स्वेटर में चेन लगी हुई मिलती है। चेन वाले कपड़ों को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। लेकिन कई बार ये चेन फंसने लगती है या फिर ठीक से बंद नहीं होती। जिसकी वजह से पूरा जैकेट या स्वेटर ही खराब हो जाता है। कई बार बैग या पर्स वगैरह की चेन भी फंसने लगती है और बंद नहीं होती। चेन किसी भी चीज की हो, अगर वो ठीक से बंद नहीं होती और फंसती है तो घर में मात्र इन तरीकों से ठीक किया जा सकता है।
साबुन की मदद से
जैकेट, स्वेटर या बैग किसी की भी चेन अगर फंसती है और आपके घर में कुछ भी नहीं तो बस नहाने वाले सोप का इस्तेमाल करें। नहाने वाला सोप काफी क्रीमी और सॉफ्ट होता है। बस चेन के ऊपर साबुन को रगड़ें। इससे टाइट और ठीक से ना बंद होने वाली चेन ठीक हो जाती है और आसानी से बंद होने लगती है।
नारियल का तेल लगाएं
अगर बैग या जैकेट की चेन फंस रही और ठीक से बंद ना होकर खुल जाती है तो चेन के ऊपर हल्का सा नारियल का तेल लगाएं। ध्यान रहे कि नारियल के अलावा दूसरा कोई तेल इस्तेमाल ना करें। नारियल का तेल चेन को चिकनाई देता है।
रनर को टाइट करें
इसके साथ ही चेन के रनर को हल्का सा प्लास की मदद से दबाएं। कई बार रनर ढीला हो जाता है। जिसकी वजह से चेन बंद नहीं हो पाती। लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा ना प्रेशर दें नहीं तो रनर टूट सकता है।
मोम रगड़े
मोम रगड़ने का तरीका सबसे पुराना है और ज्यादातर लोग चेन ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।