Holi Cleaning Hacks: महंगे कपड़ों पर लग गया है होली का रंग , बिना ड्राई क्लीन मिनटों में साफ करेंगे क्लीनिंग हैक्स
- Home Remedies to clean holi colours from clothes: कपड़ों पर लगे होली के रंग के दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं। जिसकी वजह से महंगे कपड़ों को या तो फेंकना पड़ता है या फिर घर पर पोंछा लगाने के लिए यूज किया जाता है। अगर आप भी हर साल ऐसा करते हैं तो इस बार होली से जुड़े ये स्मार्ट क्लीनिंग हैक्स अपनाएं।

होली का त्योहार खुशी और उत्सव के साथ ढेर सारा काम भी लेकर आता है। जी हां, यह काम होता है साफ-सफाई का। होली खेलने के बाद घर की टाइल्स से लेकर दीवार और कपड़ों पर लगे होली के रंग साफ करते-करते अकसर महिलाओं के पसीने छूट जाया करते हैं। लेकिन मन तब ज्यादा उदास हो जाता है जब यही होली के पक्के रंग किसी महंगे कपड़े पर लगकर उसे खराब कर देते हैं। कपड़ों पर लगे ये दाग आसानी से साफ नहीं होते और ज्यादातर समय इन्हें फेंकने या फिर घर का पोंछा लगाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके साथ भी हर साल होली में ऐसा ही कुछ होता है तो आइए जानते हैं होली से जुड़े कुछ स्मार्ट क्लीनिंग हैक्स, जो कपड़ों से होली के रंग छुड़ाने में मदद कर सकते हैं।
कपड़ों से होली के रंग छुड़ाने के टिप्स
सिरका
कपड़ों से होली के पक्के रंग साफ करने के लिए सिरका का उपाय काम कर सकता है। इसके लिए एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें दाग लगे कपड़ों को एक घंटे के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालकर कपड़ों को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें। दाग साफ हो जाएंगे।
दही
कपड़ों से दाग साफ करने के लिए दही के इस हैक के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। आपको बता दें, कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को दही की मदद से छुड़ाया जा सकता है। इसके लिए आपको पुराना और खट्टा दही लेना है। कपड़े को खट्टी दही में कुछ समय के लिए डुबोकर रखें। इसके बाद डिटर्जेंट पाउडर डालकर कपड़ों को साफ करें। ऐसा दो-तीर बार करने से होली का रंग हल्का पड़ जाएगा।
अल्कोहल
कपड़े पर लगे जिद्दी गहरे होली के रंग को छुड़ाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टिप को फॉलो करने के लिए कपड़े को पानी में अच्छी तरह डालकर धो लें। इसके बाद एक बाउल में एल्कोहल और पानी की कुछ बूंदें मिलाकर रंग लगे हुए हिस्से पर डालकर हल्के हाथ से रगड़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।