Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थworld diabetes day 2024 most common easily ignored early signs symptoms of type 1 type 2 diabetes you should know

सुबह और रात को दिखने वाले ये लक्षण खासतौर पर देते हैं डायबिटीज का संकेत, कभी ना करें इग्नोर

World Diabetes Day 2024: 14 नवंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरुक करना है। शरीर में दिख रहे डायबिटीज के इन लक्षणों को अक्सर लोग बड़े ही आसानी से इग्नोर कर देते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:03 AM
share Share

डायबिटीज होने का संकेत बॉडी बहुत सारे तरीकों से देती है लेकिन हर 5 में से एक इंसान ऐसा होगा जो इन लक्षणों को इग्नोर कर देता है। इसीलिए हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। जिससे लोगों के बीच डायबिटीज को लेकर जागरुकता फैलाई जा सके। अगर शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो उन्हें अनदेखा करने की बजाय फौरन इंसुलिन से जुड़े टेस्ट करवाएं। डायबिटीज दो तरह के होते हैं। टाइप 1 डायबिटीज जिसमे पैनक्रियाज में इंसुलिन पर्याप्त मात्रा में नहीं बनती वहीं टाइप 2 डायबिटीज, जिसमे बॉडी इंसुलिन के प्रति ठीक तरीके से रिएक्ट नहीं करता और पैनक्रियाज में ही इंसुलिन इकट्ठा हो जाती है। दोनों ही तरीके के डायबिटीज में ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती है। जिससे शरीर में ये लक्षण नजर आने लगते हैं।

जल्दी-जल्दी पेशाब लगना

कई बार 45-50 के करीब पहुंच रहे महिलाओं और पुरुषों को बार-बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है। जिसे वो उम्र के अनुसार सामान्य समझते हैं या महिलाएं मेनोपॉज के लक्षण समझती हैं लेकिन बार-बार पेशाब आना, खासतौर पर रात के वक्त चार से पांच बार पेशाब के लिए उठना संकेत है कि ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा हो गई है।

मुंह सूखना और प्यास लगना

गर्मी में मुंह सूख रहा और बार-बार प्यास लग रही। आमतौर पर इसे लोग सामान्य समझते हैं। लेकिन मौसम बदलने के साथ भी मुंह सूख रहा पानी पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझ रही और प्यास लगी रहती है तो ये संकेत है कि शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बन रहा है और इंसुलिन ना बनने के लक्षण टाइप 1 डायबिटीज के होते हैं।

ड्राई स्किन

ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने पर स्किन काफी ड्राई हो जाती है। खासतौर पर पैरों का फटना, स्किन का ड्राई होना, काले धब्बे दिखना डायबिटीज के लक्षण हैं।

महिलाओं में दिखते हैं ये लक्षण

वैसे तो पुरुषों और महिलाओं में डायबिटीज के सारे लक्षण लगभग बराबर होते हैं लेकिन महिलाओं को यीस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन, ओवरी में इंफेक्शन बार-बार होने लगता है।

स्किन में कालापन

चेहरे का रंग डल होता जा रहा, आर्मपिट में काले धब्बे बन गए या पैरों में, कमर, गर्दन में कालापन दिख रहा है तो ये डायबिटीज होने का संकेत होता है।

घाव ना भरना

अगर हल्की सी चोट को भी सही होने में टाइम लग रहा और दूसरे लक्षण भी नजर आ रहे तो ये डायबिटीज होने के संकेत हैं।

पुरुषों में मसल्स हो जाती है कमजोर

महिलाओं की तरह ही पुरुषों में डायबिटीज का एक लक्षण मसल्स लॉस के रूप में दिखता है। जिन आदमियों को डायबिटीज होता है उनके शरीर में मसल्स का लॉस तेजी से होता है। इसलिए घऱ में ना केवल पर्याप्त वॉक और वर्कआउट किया जाए बल्कि अपने वजन को भी कंट्रोल में किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें