फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थWorld Rabies Day 2023: कुत्ता काटने के तुरंत बाद करें ये काम, नहीं होगा रेबीज का खतरा

World Rabies Day 2023: कुत्ता काटने के तुरंत बाद करें ये काम, नहीं होगा रेबीज का खतरा

What to do After Being Bitten by a Dog: कुत्तों के काटने के बाद जरा जी लापरवाही से रेबबीज होने का खतरा लगा रहता है। ऐसे में अगर आपको कुत्ते ने काट लिया है तो जानिए आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए।

World Rabies Day 2023: कुत्ता काटने के तुरंत बाद करें ये काम, नहीं होगा रेबीज का खतरा
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 10:09 AM
ऐप पर पढ़ें

कुत्ते के काटने के बाद अक्सर लोग घबरा जाते हैं, क्योंकि इसका काटना दर्दनाक और खतरनाक हो सकता है। यही वजह है कि स्ट्रीट डॉगस को लेकर अक्सर लोग सतर्क रहते हैं। लेकिन फिर भी कोई कुत्ते काट लेते है। जिसकी वजह से व्यक्ति रेबीज  की चपेट में आ सकता है। कुत्ता चाहें पालतू हो या आवारा, अगर आपको किसी कुत्ते ने काट लिया तो आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। यहां जानिए अगर कुत्ते ने काट लिया है तो सबसे पहले क्या करें-

कुत्ते के काटने के बाद क्या करें? 
कुत्ते के काटने के बाद अक्सर लोग अपना बीपी बढ़ा लेते हैं। लेकिन आप ऐसा ना करें और शांत रहने की कोशिश करें। डॉग बाइट के बाद सबसे पहले  कुत्ते से दूरी बना लें। इससे दोबारा कुत्ते के काटने की संभावना कम हो जाएगी। फिर, घाव को गर्म पानी और साबुन से सावधानीपूर्वक धोएं। अगर ब्लीडिंग ना होने के कारण त्वचा टूट गई है, तो उस एरिया को गर्म पानी, साबुन और एक साफ तौलिये से साफ करें।

अगर खून निकल रहा है तो रोकने के लिए धीरे-धीरे नीचे दबाकर साफ कपड़े से ब्लीडिंग को रोकने की कोशिश करें। जब ब्लीडिंग बंद हो जाए, तो उस क्षेत्र पर एक एंटीबैक्टीरियल लोशन लगाएं और अपने घाव पर पट्टी बांधकर रखें। डॉक्टर के पास जाने तक संक्रमण के लक्षणों पर नजर रखें, जैसे रेडनेस, सूजन, तेज दर्द, बुखार या मवाद। 

डॉक्टर से जरूर लें सलाह 
अगर आपको किसी जंगली या आवारा कुत्ते ने काटा है और काटने से आपकी त्वचा बुरी तरह फट गई है या टूट गई है। तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुत्तों के काटने से रेबीज होता है ऐसे में अगर आपको कुत्ते ने काट लिया है तो आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा रेबीज संक्रमित बिल्लियों, लोमड़ी, चमगादड़ और बंदरों के काटने से फैल सकता है। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें