फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थWorld No Tobacco Day 2023: तंबाकू से केवल कैंसर नहीं हो जाती हैं पेट की ये बीमारियां

World No Tobacco Day 2023: तंबाकू से केवल कैंसर नहीं हो जाती हैं पेट की ये बीमारियां

World No Tobacco Day 2023: स्मोकिंग और गुटखा के जरिए शरीर में पहुंच रहे तंबाकू की वजह से केवल कैंसर ही नहीं होता बल्कि उससे पहले पेट और डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी ये खतरनाक बीमारियां हो जाती हैं।

World No Tobacco Day 2023: तंबाकू से केवल कैंसर नहीं हो जाती हैं पेट की ये बीमारियां
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 May 2023 10:41 AM
ऐप पर पढ़ें

दुनियाभर में 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हर साल केवल तंबाकू खाने की वजह से होती है। लेकिन इन आंकड़ों को जानने के बाद भी लोग तंबाकू खाना बंद नहीं करते हैं। तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुकता भी फैलाई जाती है। इसलिए हर साल वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य ही लोगों में तंबाकू के नुकसान के बारे में बताना है। हालांकि ज्यादातर तंबाकू के प्रोडक्ट जैसे सिगरेट, गुटखा के ऊपर लिखा होता है तंबाकू कैंसर का कारण है। लेकिन कैंसर होने से पहले ही तंबाकू शरीर के सारे अंगों को बुरी तरह से प्रभावित करती है। जो कैंसर से कम तकलीफदेह नही है। इसमे डाइजेस्टिव सिस्टम सबसे पहले आता है। तंबाकू का सेवन सबसे पहले शरीर के पाचन तंत्र पर असर डालता है और तेजी से बीमार बनाता है। तो चलिए जानें कैसे तंबाकू खाने से खाना पचाने की क्षमता पर सबसे बुरा असर पड़ता है।

तंबाकू से होता है गेस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स का खतरा
गेस्ट्रोइसोफेकल रिफ्लक्स में आहारनाल के आखिरी हिस्से इसोफेगस में मौजूद एसिड वापस से आहारनाल में आने लगता है। जिसकी वजह से सीने में जलन और गर्ड की समस्या होने लगती है। तंबाकू खाने की वजह से लगातार लंबे समय तक एसिड रिफ्लक्स की समस्या बनी रहती है और इसोफेगस की इनर लाइनिंग को बुरी तरह से डैमेज कर देती है। नतीजा इसोफेगल कैंसर का खतरा पैदा हो जाता है। 

तंबाकू की वजह से पेप्टिक अल्सर
स्मोकिंग और गुटखा खाने से पेट में एसिड काफी ज्यादा मात्रा में बनने लगता है। जिसकी वजह से एसिड का सेक्रेशन होने लगता है। जो लंबे समय में पेप्टिक अल्सर का कारण बनता है। 

लीवर खराब करता है तंबाकू
स्मोकिंग लीवर के फंक्शन को बुरी तरह से प्रभावित करता है। स्मोकिंक और तंबाकू की वजह से लीवर बाइल और प्रोटीन को ठीक तरीके से प्रोसेस्ड नहीं कर पाता है। वहीं तंबाकू में मौजूद हार्मफुल कंपाउंड लीवर के काम करने की क्षमता को तेजी से कमजोर करते हैं। जिससे नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस की समस्या पैदा होती है जो काफी गंभीर होती है।

तंबाकू की वजह से हो जाता है क्रोहन रोग
क्रोहन रोग एक तरह की इंफ्लेमेटरी डिसीज है। जो छोटी आंत को प्रभावित करती है। छोटी आंत के किसी भी हिस्से में सूजन के साथ  ये बीमारी हो जाती है। जिसकी वजह से जान जाने का भी खतरा रहता है। स्मोकिंग करने वाले अक्सर इस रोग के हो जाने से पूरी तरह से अनजान होते हैं। 

पैंक्रियाटिस
तंबाकू और स्मोकिंग की वजह से पैंक्रियाटिस की बीमारी होने का भी खतरा रहता है। जिसमे अग्नाशय यानी पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है।