World First Aid Day: फर्स्ट ऐड बॉक्स में होना चाहिए ये जरूरी सामान, मुसीबत में नहीं होगी परेशानी
How To Make First Aid Box For Home: किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया गया पहला इलाज फर्स्ट ऐड कहलाता है। ये दर्द या चोट लगने पर दिया जाता है। यहां जानिए घर के फर्स्ट ऐड बॉक्स में क्या रखना चाहिए।

किसी भी मरीज को दिया जाने वाला सबसे पहला इलाज फर्स्ट ऐड कहलाता है। किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को पहल इलाज घर पर देने से उसे डॉक्टर के पास तक ले जाने में मदद मिलती है। वहीं छोटी चोट लगने पर या फिर शरीर के किसी अंग में दर्द होने पर आप खुद को घर में ही इलाज दे सकते है। वैसे तो हर किसी के घर में फर्स्ट ऐड बॉक्स तो होता है, लेकिन उसके अंदर जरूरत का सामान कम और उल्टी-सीधी चीजें ज्यादा भरी होती हैं। हर साल सितंबर महीने के दूसरे शनिवार को वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 9 सितंबर को मनाया जाएगा। अगर आपके घर में भी फर्स्ट ऐड बॉक्स है लेकिन उसमें जरूरत का सामान कम है तो इस खास दिन जानिए घर पर रखें फर्स्ट ऐड बॉक्स में क्या होना चाहिए।
कैसे होना चाहिए फर्स्ट ऐड बॉक्स
ध्यान रखें घर में रखें किसी खराब-गंदे बॉक्स को फर्स्ट ऐड किट ना बनाएं। इसके लिए किसी साफ डिब्बे को लें, ये डिब्बा वॉटरप्रूफ होना चाहिए। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें की बॉक्स पानी या धूप से खराब ना हो।
फर्स्ट ऐड किट में क्या रखें
क्लीनिंग का सामान और पट्टियां- कटने, छिलने और जलना कुछ सबसे कॉमन चोटों में से हैं। इन चोटों से निपटने के लिए, आपको अपनी फर्स्ट ऐड किट में चिपकने वाली पट्टियां, गौज पैड्स, पट्टी टेप, एंटीसेप्टिक वाइप्स, जैसी चीजों को रखना चाहिए।
थर्मोमीटर- फर्स्ट ऐड किट में थर्मामीटर जरूर रखना चाहिए। कई बार अचानक से बुखार की समस्या हो सकती है, ऐसे में शरीर के तापमान को घर पर चेक करें। अगर ये बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ हो तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
जरूरी दवाएं- सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, खुजली, सूजन, या पेट दर्द कॉमन समस्याएं हैं। इनसे निपटने के लिए आपके बॉक्स में कुछ दवाएं होनी चाहिए। ये दवाइयां डॉक्टर की सलाह पर ही रखें।
गर्म और ठंडे पैक- कई बार सिर टकराने के बाद चक्कर और दर्द महसूस हो सकता है। ऐसे में गर्म या फिर ठंडे पैक की सिकाई काफी काम आ सकती हैं।
