Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थWorld Contraception Day 2023: Can birth control pills cause skin problems know what experts has to say about it

World Contraception Day 2023: क्या वाकई गर्भ निरोधक गोली खाने से त्वचा पर पड़ता है असर? ये है एक्सपर्ट की राय

Can birth control pills affect your skin: क्या वाकई गर्भ निरोधक गोली खाने से महिलाओं को चेहरे पर रैशेज, हाइपरपिग्मेंटेशन या पिंपल्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है?, क्या वाकई ऐसी दवाओं क

Manju Mamgain मंजू ममगाईं, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 11:25 PM
share Share
Follow Us on
World Contraception Day 2023: क्या वाकई गर्भ निरोधक गोली खाने से त्वचा पर पड़ता है असर? ये है एक्सपर्ट की राय

Can birth control pills affect your skin: दुनियाभर में हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस (World Contraception Day) मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्धेश्य वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को यौन जागरूक बनाना है। इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 2007 में 26 सितंबर को हुई थी। गर्भ निरोधक उपाय आजमाने से महिला के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। ऐसे ही एक उपाय में गर्भ निरोधक गोलियों का नाम भी शामिल है। लेकिन कई बार कुछ महिलाएं गर्भ निरोधक गोली खाने से सिर्फ इसलिए परहेज करती हैं क्योंकि उन्हें यह लगता है कि ऐसा करने से कहीं उनके चेहरे की खूबसरती कम न हो जाएं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या वाकई गर्भ निरोधक गोली खाने से महिलाओं को चेहरे पर रैशेज, हाइपरपिग्मेंटेशन या पिंपल्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती है?, क्या वाकई ऐसी दवाओं का सेवन करने पर महिलाओं की खूबसूरती पर असर पड़ सकता है? जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट।  

पुरानी और न्यू कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स में फर्क-

सीके बिड़ला अस्पताल, (दिल्ली) से प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निवेदिता कौल कहती हैं कि आज के समय में मिलने वाली गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करने से रैशेज, हाइपरपिग्मेंटेशन या पिंपल्स जैसी त्वचा से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती है। डॉक्टर कौल ने बताया कि पहले के समय में मिलने वाली गर्भ निरोधक गोलियां जैसे माला एन, माला डी में मौजूद लेवोनोर्जेस्ट्रेल जैसे कुछ हार्मोन अपने स्वभाव से एंड्रोजनिक होते हैं। जिनका लगातार सेवन करने से महिला को चेहरे पर रैशेज, हाइपरपिग्मेंटेशन, पिंपल्स या हेयर ग्रोथ जैसी समस्याएं रहती थीं। लेकिन आज के समय में बाजार में मिलने वाली गर्भ निरोधक गोलियों में एंटी एंड्रोजनिक एजेंट मौजूद होता है। जो फेमल की बॉडी में मेल हार्मोन के लेवल को कम करता है। 

कई समस्याओं को ठीक करने में करती है मदद-

डॉ. निवेदिता कौल कहती हैं कि आज के समय में बाजार में मिलने वाली इन गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से त्वचा संबंधी समस्याएं होने की जगह पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं कम होना शुरू हो जाती हैं। इतना ही नहीं कई बार डॉक्टर अनियमित पीरियड्स होने पर या पीसीओएस जैसी हार्मोन से जुड़ी समस्या में जिसमें महिला के शरीर में एंड्रोजन लेवल या मेल हार्मोन अधिक होने की वजह से चेहरे पर एक्ने या पिंपल्स की समस्या होने लगती है, उन्हें कंट्रोल करने के लिए भी न्यू कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने की सलाह देते हैं।

डॉ. निवेदिता कौल कहती हैं कि इन न्यू ऐज कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन करने से त्वचा साफ और एक्ने फ्री और ग्लोंइग लगने लगती है। 

मधुकर रेनबो चिल्ड्रन अस्पताल (दिल्ली) की गायनोलॉजिस्ट, डॉ. वैशाली शर्मा का कहना है कि आज के समय में गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करने से आमतौर पर त्वचा संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं। हालांकि पहले इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में हार्मोन लेवल ज्यादा होने की वजह से पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं महिलाओं को परेशान किया करती थीं। लेकिन आज इन्हीं दवाओं का इस्तेमाल अनियमित पीरियड्स, पीसीओएस जैसी हार्मोन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। 

सलाह-  कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करें। इनका अनुचित सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें