फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल हेल्थMyths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को होता है ब्रेस्ट कैंसर? जानिए इस गंभीर बीमारी से जुड़े मिथक

Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को होता है ब्रेस्ट कैंसर? जानिए इस गंभीर बीमारी से जुड़े मिथक

Cancer Myths & Facts 2023: आज दुनियाभर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसको लेकर कई तरह के मिथक है, ऐसें में आज इस खास दिन पर यहां जानिए बीमारी से जुड़े फैक्ट्स-

Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को होता है ब्रेस्ट कैंसर? जानिए इस गंभीर बीमारी से जुड़े मिथक
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 04 Feb 2023 12:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देशभर में कई बड़ी गंभीप बीमारियां देखने को मिलती हैं। जिनमें से कुछ का इलाज है तो कुछ लाइलाज है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, अगर सही समय पर इसका पता चल जाए तो इससे निपटा जा सकता है। इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य है कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी के संकतों को पहचनाने के लिए जानकारी देना है। इस बीमारी को लेकर कई तरह के मिथक है, ऐसें में इन सभी मिथकों से जुड़े फैक्ट्स यहां जानिए। 


कैंसर से जुड़े मिथक और फैक्ट्स (Myths & Facts Related to Cancer)

मिथक- कैंसर एक पारिवारिक बीमारी है।

फैक्ट- इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं है। अगर आपके परिवार में किसी को कभी कैंसर नहीं हुआ है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप पूरी तरह से रिस्क फ्री हैं। कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे उम्र बढ़ना, रेडिएशन, किस तरह का खाना खाते हैं, कितना खाते हैं वगैराह।


मिथक- शक्कर खाने से बिगड़ता है कैंसर

फैक्ट- कैंसर सेल्स सामान्य सेल्स की तुलना में ज्यादा शक्कर का उपभोग करती हैं। लेकिन कोई भी अध्ययन यह नहीं दिखाता है कि शक्कर खाने से आपका कैंसर बिगड़ जाएगा या फिर अगर आप चीनी खाना बंद कर देते हैं, तो आपका कैंसर सिकुड़ जाएगा या गायब हो जाएगा। खाने में शक्कर और कैंसर के बीच संबंध को समझने के लिए और रिसर्च की जरूरत है। 


मिथक- सभी गांठें कैंसर का कारण बन सकती हैं।

फैक्ट्स- शरीर में अधिकांश गांठें विशेष रूप से स्तन के आसपास होने वाली गांठ अक्सर लोगों को परेशान करती हैं क्योंकि लोग इसे कैंसर का लक्षण मानते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्तनों पर महसूस होने वाली 10 में से आठ गांठें कैंसर नहीं होती हैं। इसी के साथ शरीर में होने वाली कई तरह की गांठ कैंसर नहीं होती।


मिथक- केवल महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।

फैक्ट्स- ब्रेस्ट कैंसर ज्यादातर महिलाओं में पाया जाता है, यह बीमारी पुरुषों में भी होती है क्योंकि सभी मनुष्यों में ब्रेस्ट टिशू होते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया भर में पुरुषों का ब्रेस्ट कैंसर एक प्रतिशत से भी कम होता है।

World Cancer Day 2023: संजय दत्त से सोनाली बेंद्रे तक, कैंसर को मात दे चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल जानकारी पर है। अगर आपको शरीर पर किसी तरह का बदलाव दिख रहा है जो कैंसर के लक्षणों से मिलता है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips