फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थवेट लॉस से लेकर बीपी तक कंट्रोल करता है चीकू, रोजाना खाने से मिलते हैं ये फायदे

वेट लॉस से लेकर बीपी तक कंट्रोल करता है चीकू, रोजाना खाने से मिलते हैं ये फायदे

Health Benefits Of Chiku: आयुर्वेद के अनुसार, ये फल शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है। आइए जानते हैं रोजाना डाइट में चीकू शामिल करने से व्यक्ति को मिलते हैं कौन से गजब के फायदे। 

वेट लॉस से लेकर बीपी तक कंट्रोल करता है चीकू, रोजाना खाने से मिलते हैं ये फायदे
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

Health Benefits Of Chiku: सुस्त लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतों की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों में आयरन की कमी और मोटापे की समस्या बढ़ रही है। अगर आप भी इस तरह की किसी समस्या से परेशान हैं तो अपनी डाइट में चीकू को जरूर शामिल करें। चीकू को सपोटा के नाम से भी जाना जाता है। इसमें चीकू में विटामिन बी, सी, ई और कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैंगनीज, फाइबर, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं। जो शरीर की कमजोरी दूर करके सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, ये फल शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है। आइए जानते हैं रोजाना डाइट में चीकू शामिल करने से व्यक्ति को मिलते हैं कौन से गजब के फायदे। 

चीकू खाने के फायदे-  
वेट लॉस-

चीकू खाने से मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल किया जा सकता है. चीकू में पाए जाने वाले पोषक तत्व पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं। जिससे व्यक्ति को भूख का अहसास जल्दी नहीं होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति ज्यादा खाने से बच जाता है और उसका वेट कंट्रोल में रहता है। 

ब्लड प्रेशर-
चीकू के नियमित सेवन से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीकू में पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करती है। 

दिमाग-
अनिद्रा, अवसाद और चिंता से पीड़ित लोगों को चीकू का सेवन जरूर करना चाहिए। इसमें मौजूद पोषक तत्व दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाकर इन समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। 

त्वचा-
चीकू में मौजूद विटामिन-ई, ए और सी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को रुखेपन से बचाए रखने में मदद कर सकते हैं। 

एनर्जी-
चीकू का सेवन शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। इसमें पाया जाना वाला कार्बोहाइड्रेट शरीर को तुरंत एनर्जी देता हैं। चीकू आसानी से पच जाता है, इसलिए इसे बुखार आदि में भी दिया जा सकता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें