फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थक्या टाइट हाई-वेस्ट जींस बिगाड़ सकती है आपकी सेहत? जानें क्या होते हैं साइड इफेक्ट्स

क्या टाइट हाई-वेस्ट जींस बिगाड़ सकती है आपकी सेहत? जानें क्या होते हैं साइड इफेक्ट्स

Side Effects Of Wearing High Waist Tight Jeans On Health: क्या आप जानते हैं आपके लुक को स्टाइलिश और स्टनिंग बनाने वाली ये हाई वेस्ट जींस आपके डाइजेशन को खराब करके आपके लिए सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी

क्या टाइट हाई-वेस्ट जींस बिगाड़ सकती है आपकी सेहत? जानें क्या होते हैं साइड इफेक्ट्स
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Oct 2023 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

Side Effects Of Wearing High Waist Tight Jeans On Health: आजकल महिलाओं के बीच हाई वेस्ट जींस का फैशन काफी ट्रेंड में है। इस तरह के बॉटम वियर कम हाइट वाली लड़कियों के लेग्स को थोड़ा लंबा और स्लिमर लुक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके लुक को स्टाइलिश और स्टनिंग बनाने वाली ये हाई वेस्ट जींस आपके डाइजेशन को खराब करके आपके लिए सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।  

गर्भाशय का संक्रमण-
टाइट जींस के प्रति लगाव कई महिलाओं के लिए कम उम्र में ही गर्भाशय संक्रमण का कारण बन सकता है। चिंता की बात यह है कि, शुरुआती दौर में महिलाओं को इस संक्रमण के बारे में पता नहीं चल पाता है। यदि गर्भाशय के संक्रमण का इलाज समय पर नहीं किया जाता तो महिलाओं को मां बनने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में महिलाओं को टाइट जींस की जगह थोड़ी ढीली जींस पहनने की सलाह दी जाती है। 

एसिडिटी की शिकायत-
टाइट जींस पहनने से व्यक्ति को एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। दरअसल, पेट पर दबाव पड़ने से व्यक्ति को एसिड रिफ्लक्स का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं तो टाइट हाई वेस्ट जींस पहनने से बचें।  

इंफेक्शन का खतरा-
टाइट जींस लंबे समय तक स्किन में चिपकी रहने की वजह से पसीना सूख नहीं पाता है। जो बाद में खुजली और रेडनेस का कारण बनने लगती है। टाइट जींस पहनने से कैंडिडा यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। जिसकी वजह से वजाइना के आसपास सूजन व खुजली की गंभीर समस्या हो सकती है। 

बॉडी पॉश्चर खराब-
बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनने से न सिर्फ आपको उठने-बैठने और चलने में दिक्कत होती है बल्कि आपके बॉडी शेप और पॉश्चर पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

पीठ दर्द-
टाइट जींस लगातार पहने रहने से पेट के निचले हिस्से और कमर की मांसपेशियां भी धीरे-धीरे कमजोरी होने लगती हैं। इतना ही नहीं टाइट जींस पहनने की वजह से कई बार हड्डियों और जोड़ों के मूवमेंट में भी दिक्कत पैदा होने लगती है। इसकी वजह से पीठ और कमर के अलावा पैरों में भी दर्द होने लगता है।

ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित-
लंबे समय तक टाइट जींस पहने रहने से वह आपकी स्किन से उतनी देर चिपकी रहती है। इतने लंबे समय तक टाइट जींस पहने रहने से व्यक्ति के ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर पड़ने लगता है। जिसकी वजह से उसे न सिर्फ उठने-बैठने और चलने में दिक्कत होती है बल्कि सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें