Navratri 2022 Diet Plan: नवरात्रि के नौ दिन रख रहे हैं फास्ट तो डायट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ेगी इम्यूनिटी और होगा वेट लॉस
Navratri 2022 Fasting Rules: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने वाली हैं। इन नौ दिनों में भक्त देवी दुर्गा के लिए व्रत करते हैं। नौ दिन का व्रत रख रहे हैं तो यहां देखें डायट प्लान।

नवरात्रि व्रत के दौरान कुछ लोग पूरे नौ दिन की फास्टिंग करते हैं। देवी की उपासना कर रहे लोग व्रत के अलग-अलग नियमों को फॉलो करते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने वाली हैं। ऐसे में भक्ति के साथ ही अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी डायट का ख्याल रखना होगा। यहां कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपनी डायट में शामिल करनी चाहिए, जिससे वजन भी घटेगा और इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी।
1) नारियल पानी
नारियल पानी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, डाइटरी फाइबर, फोलेट, नियासिन, पैंटोथेनिक एसिड, पाइरिडोक्सिन, राइबोफ्लेविन, थियामिन, विटामिन-सी, विटामिन-ए, विटामिन-ई, विटामिन-के होता है। दिन भर में एक से दो नारियल पानी पी सकते हैं। इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और ये आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करेगा।
2) भिगे ड्राई फ्रूट्स
फास्टिंग के दौरान आप नाश्ते में भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं। इसे खाने से आपको कई पोषक तत्व मिलेंगे और ये कमजोरी होने से बचाएगा। डायट में इन्हें शामिल करने के लिए रात में ही ड्राई फ्रूट्स भिगोएं।
3) पपीता
फास्टिंग के दौरान अक्सर पेट न साफ होने की वजह से परेशानी होती है। ऐसे में व्रत के दौरान पपीता जरूर खाएं। पपीते में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इससे आपका पेट साफ रहेगा और व्रत खोलने पर फूड पॉयजनिंग का खतरा भी दूर होगा।
4) दूध
दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविनसे होत है। दूध पीने से आपको पूरा पोषण मिलता है और इसे पीने के बाद भूख का एहसास भी नहीं होता। यह भी पढ़ें: Navratri 2022 special Recipes: फास्टिंग के दौरान बार-बार लगती है भूख, इस तरह बनाएं टेस्टी और हेल्दी फास्टिंग स्नैक्स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।