फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थइस खास वजह से उतरने लगती है हाथों से खाल, जानें क्या है स्किन पीलिंग,कारण और बचाव के उपाय

इस खास वजह से उतरने लगती है हाथों से खाल, जानें क्या है स्किन पीलिंग,कारण और बचाव के उपाय

Home Remedies For Skin Peeling: स्किन पीलिंग मामूली कारण से लेकर किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा भी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या होती है स्किन पीलिंग, इसके कारण और बचाव के लिए कुछ असरदार घरेलू

इस खास वजह से उतरने लगती है हाथों से खाल, जानें क्या है स्किन पीलिंग,कारण और बचाव के उपाय
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 May 2023 11:21 AM
ऐप पर पढ़ें

Home Remedies For Skin Peeling: आपने अक्सर कई लोगों को यह शिकायत करते हुए सुना होगा कि उनके हाथों से खाल उतरती है। हाथों से खाल उतरने की समस्या आमतौर पर दो से 4 दिन तक बनी रह सकती है। इस समस्या को अंग्रेजी में स्किन पिलिंग कहा जाता है। दरअसल, स्किन पिलिंग एक सामान्य स्थिति है जिसमें त्वचा की ऊपरी परत झड़कर उतरने लगती है। बावजूद इसके क्या आप जानते हैं कई बार स्किन पीलिंग जैसी समस्या को साधारण समझकर नजरअंदाज करने पर सेहत से जुड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। जी हां, स्किन पीलिंग मामूली कारण से लेकर किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा भी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या होती है स्किन पीलिंग, इसके कारण और बचाव के लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय।   

क्या होती है स्किन पीलिंग?
स्किन पीलिंग की समस्या तब होती है जब त्वचा की बाहरी परत छिलके की तरह निकलने लगती है, जिसे एपिडर्मिस के नाम से भी पहचाना जाता है। आमतौर पर स्किन पीलिंग त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने का एक तरीका है। आइए जानते हैं क्यों होती है स्किन पीलिंग की समस्या। 

स्किन पीलिंग के कारण-
स्किन पीलिंग की समस्या कई बार पर्यावरण में मौजूद कुछ तत्वों, स्किन की स्थिति, एलर्जी, संक्रमण या अन्य किसी रोग की वजह से भी हो सकती है। उदाहरण के लिए-
-सूरज से निकलने वाली यूवी किरणों के संपर्क में आने से भी स्किन डैमेज होकर पपड़ी की तरह निकलने लगती है। 
-कई बार शरीर में पानी की कमी होने की वजह से स्किन ड्राई होकर पील होने लगती है। 
-कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स या होम क्लींजर में केमिकल मिला हुआ होता है।  जो स्किन के लिए हानिकारक होता है। इस तरह के किसी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को डैमेज करके खाल उतारने लगता है।  
-कई बार त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याएं जैसे-एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस के कारण भी स्किन ड्राई होकर परतदार होकर छिलके की तरह उतरने लगती है।

स्किन पीलिंग के लिए घरेलू उपचार-
नारियल तेल-

 नारियल का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर होने की वजह से स्किन को छीलने से रोकने में मदद कर सकता है। इस उपाय को करने के लिए आपको प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाकर हल्के-हल्के च्वचा की मालिश करनी है। इस तेल को कुछ देर त्वचा पर लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। 

खीरा-
खीरा में पानी और विटामिन सी की प्रचूर मात्रा मौजूद होती है। इस  उपाय को करने के लिए एक खीरे को स्लाइस में काटकर प्रभावित जगह पर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें। इस उपाय को दिन में 3-4 बार दोहराएं। 

केला- 
केले में मौजूद विटामिन ए, बी और ई के गुण स्किन को हेल्दी बनाए रखने का काम करते हैं। इस उपाय को करने के लिए आप एक पके केले को मैश करके अपनी पील वाली त्वचा पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें। इसके बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। 

ये भी पढ़े- इन 4 कारणों से आपको भी जल्द से जल्द कंट्रोल कर लेना चाहिए मोटापा विश्व स्वास्थ्य संठन ने दी चेतावनी