फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल हेल्थबच्चा बिस्तर पर कर देता है पेशाब तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, दिखने लगेगा असर

बच्चा बिस्तर पर कर देता है पेशाब तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, दिखने लगेगा असर

Bed Wetting In Children: बच्चे सोते समय बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं लेकिन ये समस्या अगर 7 साल की उम्र आते-आते भी ये आदत बनी रहे तो सही इलाज के जरिए इस समस्या को दूर करने की जरूरत रहती है।

बच्चा बिस्तर पर कर देता है पेशाब तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, दिखने लगेगा असर
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 03:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बच्चे अक्सर नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं लेकिन ये समस्या अगर 3 साल से ऊपर के बच्चों में है तो उसे खत्म करने की जरूरत है। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं उन्हें बिस्तर गीला करने की आदत पड़ जाती है। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से राहत मिल सकती है। बच्चों के रात में बिस्तर गीला करने की कई सारी वजह हो सकती है। मूत्र में इंफेक्शन, पुरानी कब्ज, शाम को ज्यादा पानी पीने, ज्यादा मीठा खाने, नींद ज्यादा आने से ऐसा हो सकता है। डॉक्टर की मदद लेने के साथ ही कुछ घरेलू तरीके भी इस समस्या से निजात दिला सकते हैं। 

खिलाएं मुनक्का
करीब आठ से दस मुनक्का के बीज निकालकर इसे रातभर के लिए भिगो कर रख दें। सुबह इन भीगे मुनक्कों को बच्चे को खाने के लिए दें। इसे खाने से बच्चों के मूत्राशय मजबूत होंगे और बिस्तर पर पेशाब करने की आदत कम होने में मदद मिलेगी।

दालचीनी दें
बच्चा बिस्तर पर पेशाब कर देता है तो उसे दालचीनी खिलाएं। अगर बच्चा बड़ा है तो खड़ी दालचीनी का एक टुकड़ा उसे दिन में किसी भी समय चबाने के लिए दे दें। अगर बच्चा चार से पांच साल का है तो दालचीनी का पाउडर बना लें और शहद में मिलाकर पेस्ट दें।

करें तेल की मालिश
जैतून के तेल से बच्चे की मालिश करें। जैतून का तेल ओमेगा 3 एसिड और विटामिन ए से भरपूर रहता है। जैतून के तेल को हल्का सा गर्म कर बच्चे के पेट के निचले हिस्से पर मालिश करें। रोजाना इस तेल ही हल्की मालिश रात को सोने से पहले करने से कुछ दिनों में फर्क दिखने लगेगा। 

आंवला खाने को दें
आंवला विटामिन सी और इम्यूनिटी से भरपूर रहता है। बच्चे को आंवले के पाउडर का काढ़ा बनाकर दें। गुनगुने पानी में एक चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं और बच्चे को दें। इससे भी राहत मिलती है। 

इन बातों का भी रखें ध्यान
बच्चा हो सकता है डर की वजह से बिस्तर गीला कर देता हो इसलिए रात को बाथरूम के पास की लाइट को जलता ही छोड़ दें। जिससे उसे पेशाब जाने में डर ना लगे।
रात को पानी या लिक्विड ज्यादा ना पिलाएं
गर्म चॉकलेट भी देने से बच्चों को बचे क्योंकि कैफीन मूत्राशय को उत्तेजित करता है। 
बच्चे में होने वाली कब्ज का इलाज करें। पुरानी कब्ज की वजह से भी बच्चे बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं। 

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips