Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थside effects of hand dryer in public toilets can make you sick cause these 5 major health hazards
पब्लिक टॉयलेट का हैंड ड्रायर बना सकता है बीमार, सेहत को होते हैं ये 5 बड़े नुकसान

पब्लिक टॉयलेट का हैंड ड्रायर बना सकता है बीमार, सेहत को होते हैं ये 5 बड़े नुकसान

संक्षेप: Hand Dryer Side Effects : सेहत पर हुए कई अध्ययन बताते हैं कि पब्लिक टॉयलेट पर लगे ये हैंड ड्रायर उतने भी सुरक्षित नहीं हैं। जी हां, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पब्लिक टॉयलेट में लगे इन हैंड ड्रायर का इस्तेमाल आपको बीमार बना सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

Wed, 17 Sep 2025 10:17 PMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Reasons why you should stop using public hand dryers : कोरोनाकाल के बाद से हाथों को बार-बार धोने का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। हाथों को धोने से उस पर लगे जर्म्स साफ हो जाते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर भी कुछ भी खाने-पीने से पहले हाथों को धोने की सलाह देते हैं। ऑफिस या पब्लिक टॉयलेट में हाथ धोने के बाद गीले हाथों को सुखाने के लिए कुछ समय पहले तक पेपर टॉवल या टिश्यू का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि बदलते समय के साथ आज इनकी जगह हैंड ड्रायर ने ले ली है। गीले हाथों को पल भर में सुखाने वाले ये हैंड ड्रायर मॉर्डन होने के साथ आसान और इको-फ्रेंडली माने जाते हैं। लेकिन सेहत पर हुए कई अध्ययन बताते हैं कि पब्लिक टॉयलेट पर लगे ये हैंड ड्रायर उतने भी सुरक्षित नहीं हैं। जी हां, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पब्लिक टॉयलेट में लगे इन हैंड ड्रायर का इस्तेमाल आपको बीमार बना सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बैक्टीरिया और कीटाणुओं का प्रसार

हैंड ड्रायर्स हवा को तेजी से उड़ाकर हाथ सुखाते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में वे आसपास के वातावरण से बैक्टीरिया, वायरस और फंगस को खींचकर आपके हाथों पर चिपका भी सकते हैं। शोध बताते हैं कि जेट एयर ड्रायर्स रेस्ट रूम की हवा में मौजूद कीटाणुओं को 60 गुना तक बढ़ा सकते हैं। नम और गंदे रेस्ट रूम में यह खतरा और बढ़ जाता है।

हाथों की सफाई रह जाती है अधूरी

पेपर टॉवेल्स की तुलना में ड्रायर्स कम प्रभावी होते हैं, क्योंकि पेपर टॉवेल्स नमी के साथ-साथ कीटाणुओं को भी हटाते हैं। एक स्टडी में पाया गया कि पेपर टॉवेल्स बैक्टीरिया को 77 प्रतिशत तक कम करते हैं, जबकि ड्रायर्स इसे बढ़ा सकते हैं।

वायरल इंफेक्शन का खतरा

हैंड ड्रायर्स हवा में मौजूद वायरस (जैसे कोविड-19 या फ्लू) को फैला सकते हैं। यह गंदे रेस्ट रूम में और खतरनाक हो सकता है, जहां वेंटिलेशन कमजोर होता है।

शोर और त्वचा को नुकसान

खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए जेट ड्रायर्स का तेज शोर कानों के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही, गर्म हवा त्वचा को रूखा बना सकती है, जिससे डर्मेटाइटिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक

कमजोर इम्यूनिटी, बच्चों और बुजुर्गों के लिए इसका यूज और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कमजोर होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और मेयो क्लिनिक की स्‍टडी के अनुसार, हाथ सुखाने के लिए पेपर टॉवल सबसे सुरक्षित विकल्प हैं, क्योंकि ये जल्दी से हाथों की नमी सोख लेता है। पेपर टॉवल जर्म्स के एक जगह से दूसरी जगह जाने की संभावना को भी कम कर देते हैं।

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।