Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थside effects of eating fast those who swallow food directly should be careful can cause great harm to health
भोजन को सीधा निगलने वाले हो जाएं सावधान, सेहत को होंगे ये बड़े नुकसान

भोजन को सीधा निगलने वाले हो जाएं सावधान, सेहत को होंगे ये बड़े नुकसान

संक्षेप: भोजन बिना चबाए जल्दी-जल्दी निगलने वाले लोग भले ही अपने समय से कुछ मिनट तो बचा लेते हैं लेकिन खाने का पूरा स्वाद लेने से बच जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग अनजाने में अपनी सेहत को कई बड़े नुकसान भी पहुंचा रहे होते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

Thu, 11 Sep 2025 06:25 PMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

हर किसी व्यक्ति का अपना जीवन जीने का एक अलग तरीका होता है। एक व्यक्ति की रोजमर्रा की आदतें दूसरे व्यक्ति से बिल्कुल अलग हो सकती हैं। अकसर देखा जाता है कि कुछ लोग भोजन चबा-चबाकर खाते हैं तो कुछ सीधा ही निगल लेते हैं। भोजन को सीधा निगलने पर क्या आप जानते हैं, अनजाने में आप अपनी सेहत को क्या बड़े नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। जी हां, भोजन बिना चबाए जल्दी-जल्दी निगलने वाले लोग भले ही अपने समय से कुछ मिनट तो बचा लेते हैं लेकिन खाने का पूरा स्वाद लेने से बच जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग अनजाने में अपनी सेहत को कई बड़े नुकसान भी पहुंचा रहे होते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पाचन संबंधी समस्याएं

जल्दी-जल्दी भोजन निगलने वाले लोग भोजन को अच्छी तरह चबाकर नहीं खाते हैं। जिससे भोजन बड़े टुकड़ों में पेट में जाता है, जो पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव डालता है। जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे अपच, गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या हो सकती है।

वजन बढ़ना

जल्दी खाने से दिमाग को यह संकेत नहीं मिल पाता कि पेट भर गया है। जिसकी वजह से व्यक्ति ओवरईटिंग करने लगता है। जो मोटापा बढ़ाने का एक कारण माना जाता है।

पेट दर्द और ऐंठन

कई बार जल्दी-जल्दी भोजन निगलने से भोजन के साथ हवा निगलने की संभावना भी बढ़ जाती है, जिससे पेट दर्द, ऐंठन या असहजता हो सकती है।

हार्टबर्न और रिफ्लक्स

जल्दी खाने से भोजन ठीक से पचता नहीं है, जो गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स (GERD) या हार्टबर्न की समस्या का कारण बन सकता है।

पोषक तत्वों के अवशोषण में कमी और चोकिंग की समस्या

जब भोजन को अच्छे से चबाया नहीं जाता, तो शरीर भोजन में मौजूद पोषक तत्वों को पूरी तरह अवशोषित नहीं कर पाता, जिससे पोषण की कमी हो सकती है। इसके अलावा जल्दी खाने से खासकर बच्चों और बुजुर्गों के गले में भोजन अटक सकता है, जिससे चोकिंग का खतरा बढ़ जाता है।

बचाव के उपाय

-भोजन को धीरे-धीरे और अच्छी तरह चबाएं। प्रति कौर को लगभग 20 बार चबाएं।

-भोजन करते समय सिर्फ खाने पर ध्यान दें।

-छोटे-छोटे कौर लें और खाने का आनंद लें।

-खाने के दौरान टीवी, मोबाइल जैसी चीजें देखने से बचें।

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।