Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थside effects of drinking golden milk know whom should not drink turmeric milk haldi wala dhoodh pene ke nukshan

हर किसी को फायदा नहीं पहुंचाता हल्दी वाला दूध, इन 5 लोगों को जरूर करना चाहिए परहेज

Side Effects Of Drinking Turmeric Milk: हल्दी वाला दूध पीने से कुछ लोगों की सेहत को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर किन लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से परहेज करना चाहिए।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 11:28 AM
share Share

आयुर्वेद में हल्दी को उसके औषधीय गुणों की वजह से सेहत के लिए वरदान माना जाता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीबायोटिक, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। जो सेहत को फायदा पहुंचाकर कई रोगों को दूर रखने में मदद करते हैं। सेहत के लिए इतनी फायदेमंद होने के बावजूद क्या आप जानते हैं कुछ लोगों को गोल्डन मिल्क पीने की मनाही होती है। हल्दी वाला दूध पीने से उनकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर किन लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से परहेज करना चाहिए।

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध

लो ब्लड प्रेशर रोगी

अगर आपको पहले से ही लो ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है तो हल्दी वाला दूध आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी वाला दूध ब्लड प्रेशर को और ज्यादा कम कर सकता है। जिससे लो बीपी रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है।

गोल्डन मिल्क से एलर्जी

कुछ लोगों को हल्दी वाला दूध पीने के बाद एलर्जी रिएक्शन हो सकता है। अगर आपको हल्दी वाला दूध पीने से शरीर पर चकत्ते, पित्ती, खुजली या फिर सांस लेने में कठिनाई का अनुभव हो तो उस स्थिति में हल्दी वाला दूध पीने से पहले एक्सपर्ट की मदद जरूर लें। हो सकता है आपको गोल्डन मिल्क से एलर्जिक रिएक्शन हो।

पित्ताशय से जुड़ी समस्याएं

गॉलब्लैडर से जुड़ी परेशानी में आपको हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी पित्त उत्पादन को एक्टिव करके पित्ताशय से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकती है। ऐसे में अगर आपको पित्त से जुड़ी कोई परेशानी है, तो हल्दी वाला दूध बिल्कुल भी न पिएं।

आयरन की कमी

रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हल्दी दूध में मौजूद आयरन के अवशोषण में बाधा बनकर शरीर में खून की कमी का कारण बन सकती है। ऐसे में जो लोग पहले से ही एनीमिया की समस्या से परेशान हैं, उन्हें हल्दी वाला दूध पीने से परहेज करना चाहिए।

लो डायबिटीज रोगी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक रसायन डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कम कर सकता है। ऐसे में जिन लोगों की पहले से ही शुगर लो रहती है, उन्हें हल्दी वाला दूध पानी अवॉइड करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें