Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थMonsoon special dirty and bed smelling water coming from tap in rainy season tips to make it clean filter water at home

Monsoon Special: बरसात के मौसम में टंकी से आ रहा गंदा और बदबूदार पानी, इन टिप्स की मदद से करें बिल्कुल साफ

बरसात के मौसम में टंकी से अक्सर गंदा और बदबूदार पानी आने लगता है। ऐसे में घर के कामों के लिए इसे इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल हो जाता है। आज हम इसी पानी को साफ करने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।

Monsoon Special: बरसात के मौसम में टंकी से आ रहा गंदा और बदबूदार पानी, इन टिप्स की मदद से करें बिल्कुल साफ
Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 07:51 AM
हमें फॉलो करें

कहते हैं पानी के बिना जीवन संभव ही नहीं है। बिल्कुल ठीक बात है। सिर्फ पीने के लिए ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के ढेरों कामों के लिए भी पानी का इस्तेमाल होता है। जरा सोचिए एक दिन पानी ना आए तो घर की क्या हालत हो जाएगी। लेकिन आजकल जरा पानी की हालत थोड़ी खस्ता हो गई है। पॉल्यूशन लेवल इस कदर बढ़ गया है कि साफ पानी मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है। अब पीने के लिए तो आप वाटर फिल्टर से प्यूरीफाई किया हुआ पानी पी लेते हैं। लेकिन घर के बाकी काम तो टंकी के पानी से ही होते हैं। बरसात के मौसम में तो खासतौर से टंकी का पानी बहुत ही गंदा और बदबूदार आता है। तो ऐसे में क्यों ना घर पर ही पानी को फिल्टर कर लिया जाए। तो चलिए आज घर पर ही पानी को फिल्टर करने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।

पानी को उबालकर करें इस्तेमाल

टंकी से आ रहे गंदे और बदबूदार पानी को साफ और बैक्टीरिया फ्री बनाने का सबसे आसान तरीका यही है कि पानी को उबाल लें। पानी को साफ करने का यह नुस्खा पुराने समय से चला रहा है। खासतौर से अगर खाना बनाने के लिए आप टंकी के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो पहले पानी को अच्छे से जरूर उबाल लें। अगर आप इस पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पानी में तेज उबाल आने के बाद इसे एक पतले कपड़े से भी छान लें। अब ये पानी पीने लायक भी हो जाएगा।

फिटकरी का करें इस्तेमाल

पानी को फिल्टर करने के लिए फिटकरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक सस्ता और आसान तरीका है। फिटकरी से पानी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बड़े कंटेनर में पानी को लें। अब इसमें थोड़ी सी फिटकरी डालकर हिलाएं। जब पानी का रंग हल्का सफेद हो जाए तो फिटकरी को हिलाना बंद कर दें। कुछ देर के लिए इसे यूं ही रख दें। थोड़ी देर बाद पानी में जमा सारी गंदगी कंटेनर की तली में बैठ जाएगी। अब आप इस पानी को बेझिजक घर के किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

फलों के छिलके भी आएंगे काम

अलग-अलग फलों के छिलकों की मदद से भी पानी को फिल्टर किया जा सकता है। आमतौर पर टमाटर और सेब के छिलकों का इस्तेमाल वाटर फिल्टर करने के लिए किया जाता है। इसके लिए टमाटर और सेब के छिलकों को कम से कम 2 घंटे के लिए एल्कोहोल में डुबोकर रख दें। 2 घंटे बाद एल्कोहोल से छिलकों को बाहर निकाल कर धूप में सूखने के लिए डाल दें। जब यह अच्छे से सूख जाएं तो इन्हें गंदे पानी में डालकर रख दें। कुछ घंटों में पानी की सारी गंदगी और बदबू खत्म हो जाएगी।

क्लोरीन से पानी को करें साफ

बरसात के मौसम में आ रहे गंदे और बदबूदार पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए बाजार में क्लोरीन की गोलियां आसानी से मिल जाती है। क्लोरीन से पानी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बड़े कंटेनर में पानी को रखें और इसमें क्लोरीन की गोलियां डाल दें। आधे घंटे बाद पानी को छान लें। पानी बिल्कुल प्योर हो जाएगा। आप इस पानी को पीने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें