लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।


शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। एक्ट्रेस की उम्र 42 साल थी और इस उम्र में दिल की बीमारी से मौत होने की वजह से हर कोई हैरान है। हालांकि, कम उम्र में दिल की बीमारी से मौत होने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सेलेब्स की जान कम उम्र में अचानक दिल का दौड़ा पड़ने से जा चुकी है। सेलेब्स के अलावा आम लोग भी हार्ट संबंधी परेशनियों की वजह से जान गवां रहे हैं। कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले चिंता का विषय हैं। इस आर्टिकल में डॉक्टर से जानिए अचानक कार्डियक अरेस्ट आने का कारण और इसके आने से पहले दिखने वाले चेतावनी संकेत।
LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बॉम्बे हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एरिक बोर्गेस ने कम उम्र में अचानक कार्डिक अरेस्ट आने की वजह बताई। कार्डियक अरेस्ट एक इलेक्ट्रिकल या फिर मसल्स इश्यू के कारण हो सकता है। यह तब होता है जब हृदय अचानक ठीक से धड़कना बंद कर देता है। डॉक्टर कहते हैं कि कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल को खून की आपूर्ति में कमी। डॉक्टर का मानना है कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल इसका मुख्य कारण है। मोटापा और बढ़ा हुआ वजन हेल्थ के लिए प्रमुख मुद्दा है। इन दोनों दिक्कतों की वजह से यह दिल और शरीर के संपूर्ण मेटाबॉलिज्म को बदल देता है।
डॉ. एरिक कहते हैं कि हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कुछ साइन दिखाई देते हैं, लेकिन अक्सर हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं। जैसे सांस लेने में तकलीफ दिल से जुड़ी समस्या का पहला संकेत हो सकती है लेकिन अक्सर इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसे अलावा दिल में घबराहट और थकान महसूस हो सकती है। ये थकान ऐसी महसूस होगी जैसे आपको पहले कभी न हुई हो। ये सभी चेतावनी संकेत होते हैं कि आपका दिल सही तरह से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में अपने डॉक्टर के पास जाना बहुत जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।