Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थis it true using pads can darken intimate area skin know how to keep clean private part of skin
क्या वाकई पैड का यूज इंटिमेट एरिया की स्किन को काला बना देता है? जानें सच्चाई

क्या वाकई पैड का यूज इंटिमेट एरिया की स्किन को काला बना देता है? जानें सच्चाई

संक्षेप: क्या वाकई पैड के नियमित यूज से इंटिमेट एरिया की स्किन काली पड़ जाती है। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आपको बता ,यह पूरा सच नहीं है। आइए जानते हैं इंटिमेट एरिया की स्किन की डार्कनेस के पीछे जिम्मेदार होते हैं कौन से कारण।

Tue, 16 Sep 2025 08:38 AMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

महिलाओं की सेहत और हाइजीन से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं, जिनके बारे में आज भी उन्हें सही जानकारी नहीं है। ऐसा ही एक सवाल अकसर सुनने में आता है कि क्या वाकई पैड के नियमित यूज से इंटिमेट एरिया की स्किन काली पड़ जाती है। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आपको बता ,यह पूरा सच नहीं है। दरअसल, हर महिला की इंटिमेट एरिया की स्किन पैड यूज करने की वजह से काली पड़ जाए, ये जरूरी नहीं है। यह महिला की स्किन टाइप और देखभाल पर भी निर्भर करता है। कुछ महिलाओं में हार्मोनल बदलाव, पिगमेंटेशन की प्रवृत्ति या बार-बार घर्षण की वजह से भी इंटिमेट एरिया में डार्कनेस नजर आ सकती है। आइए जानते हैं इंटिमेट एरिया की स्किन की डार्कनेस के पीछे जिम्मेदार होते हैं कौन से कारण।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इंटिमेट एरिया की स्किन को काला बनाने वाले कारण

घर्षण- पैड्स और त्वचा के बीच बार-बार होने वाला घर्षण त्वचा को संवेदनशील बना सकता है, जिससे कभी-कभी त्वचा की रंगत में बदलाव दिख सकता है।

एलर्जी या जलन- कुछ पैड्स में मौजूद केमिकल्स, सुगंध या सामग्री त्वचा में जलन पैदा कर सकती हैं, जिससे त्वचा का रंग प्रभावित हो सकता है।

नमी और हवा की कमी- लंबे समय तक पैड्स पहनने और साफ-सफाई का ध्यान न रखने से भी इर्रिटेशन और स्किन डार्क हो सकती है।

हाइपरपिग्मेंटेशन- कुछ लोगों की त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन (त्वचा का रंग गहरा होना) की प्रवृत्ति होती है, जो घर्षण या जलन से और बढ़ सकती है।

हार्मोनल बदलाव- कई बार पीरियड्स, प्रेग्नेंसी या बढ़ती उम्र के दौरान हार्मोनल बदलाव भी इंटिमेट एरिया की डार्कनेस का कारण बन सकते हैं।

इंटिमेट एरिया की काली स्किन को साफ करने के उपाय

-इंटीमेट एरिया की स्किन बेहद संवेदनशील होती है, स्किन को साफ करने के लिए हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल न करें।

-इंटिमेट एरिया की स्किन को साफ रखने के लिए नारियल तेल या ऐलोवेरा जेल जैसे नेचुरल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

-पीरियड्स के दौरान सिंथेटिक पैड्स यूज करने से बचें। सिंथेटिक पैड्स की जगह कॉटन या ऑर्गेनिक पैड्स त्वचा के लिए अधिक सौम्य और हवा पास होने देते हैं। जिससे त्वचा का रंग काला नहीं पड़ता है।

-पैड्स को हर 4-6 घंटे में बदलें ताकि नमी और बैक्टीरिया का जमाव न हो।

-अंतरंग क्षेत्र को साफ और सूखा रखें। माइल्ड, बिना सुगंध वाले साबुन का उपयोग करें।

-अगर त्वचा का रंग गहरा होने या जलन की समस्या बनी रहती है, तो त्वचा विशेषज्ञ (डर्मेटोलॉजिस्ट) से सलाह लें।

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।