Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थis it okay to eat a little mold or fungus in food know how to use different types of food when get moldy
जैम से लेकर टमाटर पर दिख रहे फंगस तो जान लें किस तरह खाना है सही

जैम से लेकर टमाटर पर दिख रहे फंगस तो जान लें किस तरह खाना है सही

संक्षेप: Can you remove mold from food and still eat it: कुछ लोग खाने-पीने की चीजों में अगर थोड़ा फंगस दिखता है तो उसे हटाकर यूज करने लगते हैं। जैसे सब्जियों में कीड़े वाले हिस्से को काटकर इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क्या ये सही है? जान लें किन चीजों को फंगस हटाकर यूज कर सकते हैं और किसे फेंक दें।

Fri, 12 Sep 2025 03:19 PMAparajita लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

खाने वाली चीजों को लेकर हमेशा सावधानी बरती जाती है। इसीलिए पैकेट वाले फूड पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। इससे ज्यादा दिन तक उन्हें यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि खराब होने लगती है। लेकिन सब्जियों में कीड़े या फंगस दिख रहे। या फिर खाने की चीजें जो पैकेट से बाहर आ गई हैं। अगर उनमे फंगस दिख रहा तो क्या उसे फेंक देना चाहिए? क्योंकि काफी सारे लोग हल्का-फुल्का मोल्ड या फंगस दिखता है तो उसे हटाकर यूज कर लेते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर डॉक्टर एड्रियन के अकाउंट पर शेयर किया है आखिर किन चीजों को मोल्ड दिखने के बाद यूज कर सकते हैं और किन चीजों को पूरी तरह फेंक देना चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ब्रेड

ब्रेड पर लिखी एक्सपायरी डेट से पहले इस्तेमाल कर लेनी चाहिए। लेकिन किसी वजह से अगर ब्रेड पर हल्का सा भी मोल्ड या फंगस दिखाई दे रहा उसे पूरा फेंक देना चाहिए। क्योंकि ये फंगस पूरी ब्रेड पर फैल चुका होता है।

कड़े फल और सब्जियां

जिन फल और सब्जियों का टेक्सचर कड़ा होता है। जैसे कि सेब या फिर बैंगन। ऐसे फल और सब्जियों में अगर कीड़े या मोल्ड दिख रहे हैं तो इन्हें करीब ढाई से तीन सेंटीमीटर कीड़े लगने वाली जगह से ज्यादा काटकर यूज किया जा सकता है।

सॉफ्ट और पानी वाले फल और सब्जियां

लेकिन फल अगर सॉफ्ट है जैसे केला या फिर टमाटर, अगर इनमे कीड़ा या मोल्ड दिख रहा तो पूरा ही फेंक देना चाहिए। क्योंकि ये सॉफ्ट होते हैं और इनके पूरा खराब होने के चांस ज्यादा रहते हैं।

जैम,सॉस या पैकेट वाले गीले फूड

जैम या सॉस जैसी पैकेट की चीजें या फिर जो पैकेट में हो और लिक्विड या गीली हो तो उन्हें पूरा फेंक देना चाहिए। ऐसी चीजों में दिखने वाले मोल्ड या फंगस को अनदेखा नहीं करना चाहिए और भूलकर भी खाना नहीं चाहिए। ये निशान है कि पूरा जैम या सॉस खराब हो चुका है

दही

दही में काफी सारे बैक्टीरिया गुड कैटेगरी के होते हैं। लेकिन दही में अगर बैक्टीरिया या फंगस लग जाए तो उसे बिल्कुल नहीं खाना चाहिए और फौरन फेंक देना चाहिए।

पका हुआ पास्ता, चावल या कोई अनाज

अगर पास्ता पक चुका है या चावल, अनाज पका हुआ है और उसमे फंगस या मोल्ड दिख रहे तो ऐसे खाने को फौरन फेंक देना चाहिए। ये हेल्थ के लिए हार्मफुल होता है।

हार्ड चीज

जो चीज हार्ड टाइप वाली होती है। उनमे अगर फंगस या मोल्ड दिख रहा है तो उतने हिस्से को काटकर और करीब ढाई से तीन इंच काटकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

सॉफ्ट चीज

लेकिन सॉफ्ट चीज में हल्का सा भी मोल्ड या व्हाइट, ब्लैक फंगस दिख रहा तो फौरन छोड़ देना चाहिए और फेंक देना चाहिए।

Aparajita

लेखक के बारे में

Aparajita
अपराजिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान मैं बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फैशन, ट्रैवल, हेल्थ एंड फिटनेस की खबरों पर उनकी अच्छी पकड़ है और पिछले 6 वर्षों से मीडिया में एक्टिव हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अपराजिता ने अमर उजाला में तीन साल काम किया है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ बी. कॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से ली है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।