Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थganesh chaturthi 2024 know how to eat modak for health benefits not to weight gain and blood sugar

मोदक खाकर नहीं बिगड़ेगी सेहत, जान लें खाने का सही तरीका और समय

Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा को मोदक का भोग लगाने में जरा भी संकोच ना करें क्योंकि अगर आप भोग में लगे इन मोदक को सही समय पर खाएंगे तो ना ही वजन बढ़ेगा और ना ही ब्लड शुगर लेवल हाई होगा। जानें क्या है सही समय।

मोदक खाकर नहीं बिगड़ेगी सेहत, जान लें खाने का सही तरीका और समय
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:42 AM
हमें फॉलो करें

गणपति बप्पा को घर में लाएंगे तो हर दिन भोग में मोदक भी चढ़ाएंगे। और फिर, ये मोदक पूरे घर में बटेंगे। लेकिन अगर आप पूजा-पाठ के साथ सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं तो घर में सेहतमंद मोदक बनाकर तैयार करें और बप्पा को भोग लगाएं। जैसे ड्राई फ्रूट्स के मोदक, खजूर और नारियल की स्टफिंग वाले मोदक। इस तरह के मोदक आपके ब्लड शुगर और वेट को बढ़ने से रोकेंगे। साथ ही न्यूट्रिशन भी देंगे। बस इन मोदक को खाने से पहले सही समय भी जान लें।

कौन से वक्त मोदक खाना है हेल्दी

भगवान की पूजा सुबह होती है और आप मोदक को भोग में लगाने के बाद सुबह ही खाएं। ऐसा करने से ना केवल एनर्जी बूस्ट होगी बल्कि मीठे की क्रेविंग भी खत्म होगी।

मोदक को वर्कआउट के बाद खाएं

हेल्दी ड्राई फ्रूट्स से बने मोदक को वर्कआउट के बाद खाएं। इससे ना केवल एनर्जी मिलेगी बल्कि वर्कआउट के बाद तेजी से बॉडी में अब्जॉर्ब भी होगी।

स्नैक्स में खा सकते हैं मोदक

मोदक को अगर आप शाम को खाना चाहते हैं तो भी ये अच्छा ऑप्शन है। इससे शाम वाली क्रेविंग खत्म होगी और साथ ही न्यूट्रिशन भी मिलेगा। भूख नहीं लगेगी और पेट भरा महसूस होगा।

मीठे की क्रेविंग का ऑप्शन

जब भी मीठा खाने का मन हो तो किसी भी डेजर्ट से अच्छा और हेल्दी मोदक है। हालांकि पोर्शन साइज का ध्यान रखना भी जरूरी है। एक मोदक से ज्यादा खाने की गलती ना करें।

हेल्दी ऑप्शन रखें

साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मोदक ड्राई फ्रूट्स, खजूर, नारियल, सीड्स जैसी चीजों से बने हों। साथ ही इसमे नेचुरल स्वीटनर का इस्तेमाल किया गया हो।

इन चीजों के साथ मिलाकर खाएं

सुबह अगर मोदक खा रहे हैं तो साथ में दही या फिर मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलाकर खाएं। जिससे इसके न्यूट्रिशन बैलेंस हो जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें