Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थFirst aid Tips to do after snake bite poisonous snake biting life saving tips monsoon season special

First aid Tips: जहरीले सांप के काटने पर तुरंत करें ये काम, बरसात के मौसम में जरूर जान लें ये टिप्स

  • बरसात के मौसम में जहरीले सांपों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में ना जाने कब ये किसे काट लें। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि सांप के काटने पर ऐसा क्या करें कि पीड़ित की जान बच सके।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:48 AM
share Share

बरसात का मौसम चल रहा है और इस समय सांप-बिच्छू और कई जहरीले कीड़ों का खौफ बढ़ जाता है। हर समय बिल में घुसे रहने वाले ये विषैले जानवर बारिश के मौसम में बिलों से बाहर निकलकर घूमने लगते हैं। खासतौर पर गांवों में तो आए दिन सांप देखने को मिल जाते हैं। बारिश के मौसम में सांप के काटने की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसे में अगर जरा सी भी लापवाही बरती जाए तो जान जाना लगभग तय है। वैसे तो सांप के काटने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए लेकिन फिर भी अगर तुरंत थोड़ी सी फर्स्ट एड ले ली जाए तो इलाज के वक्त बचने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। तो चलिए आज इसी के बारे में बात करते हैं।

सांप काटने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

सबसे पहले सांप काटने पर शरीर में होने वाले बदलावों को जानना बेहद जरूरी है। कई बार अंधेरे या किसी और वजह से पता ही नहीं चल पाता कि सांप ने काटा है। ऐसे में कुछ सिम्पटम्स को जान लेना बेहद जरूरी है। अगर किसी को सांप काटता है तो काटने वाली जगह पर तेज दर्द के साथ सूजन आ जाती है। शरीर में अकड़न और कंपकंपी होने लगती है और उल्टी आने लगती है। शरीर की त्वचा का रंग भी बदलने लगता है और पलके झपकने लगते हैं। इसके साथ ही बीपी लो होने लगता है और शरीर में तेज पसीने के साथ बेहोशी आने लगती है। इस तरह के लक्षण दिखते ही तुरंत समझ जाना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

शरीर में जहर ना फैले इसलिए तुरंत करें ये उपाय

अगर किसी को सांप काट ले तो उस व्यक्ति के शरीर में जहर को फैलने से रोकने के लिए तुरंत उसे ढेर सारा घी पिलाएं, जिससे उसे उल्टी हो जाए। उल्टी करवाने के लिए आप 10 से 15 बार हल्का गर्म पानी भी उसे पिला सकते हैं। अगर मौके पर कंटोला की सब्जी उपलब्ध हो तो उसे तुरंत पीसकर घाव पर लगा दें। इससे जहर का असर कम होता है, साथ ही इंफेक्शन भी नहीं फैलता। जहर के असर को कम करने के लिए लहसुन के पेस्ट को शहद में मिलाकर सांप काटने वाली जगह पर लगाना भी फायदेमंद रहेगा।

तुरंत ले जाए डॉक्टर के पास

किसी व्यक्ति को सांप काटने पर जितनी जल्दी हो अस्पताल लेकर भागें। अगर घाव वाली जगह से ब्लीडिंग हो रही है तो उसे रोकने की कोशिश ना करें, खून को बहने दें। पीड़ित व्यक्ति को शांत रखने का प्रयास करें। सांप काटने पर अस्पताल में एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे सांप के जहर का असर खत्म होता है। कोशिश करें कि मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल में ये इंजेक्शन दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें