Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थDoes Eating Soya Increase Female Hormones in Men? Fitness Coach Reveals the Truth
क्या सोया खाने से मर्दों में फीमेल हार्मोन बढ़ता है? फिटनेस कोच से जानें सच्चाई

क्या सोया खाने से मर्दों में फीमेल हार्मोन बढ़ता है? फिटनेस कोच से जानें सच्चाई

संक्षेप: कई लोग मानते हैं कि ज्यादा सोया खाने से 'मेन बूब्स' की प्रॉब्लम हो सकती है। इसके अलावा सोया मर्दों में फीमेल हार्मोन को भी बढ़ाता है। लेकिन क्या ये बात वाकई सच है? इसपर हेल्थ एक्सपर्ट्स का क्या कहना है आइए जानते हैं।

Mon, 8 Sep 2025 01:55 PMAnmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सस्ते और अच्छे वेजिटेरियन प्रोटीन सोर्स की बात होती है, तो कुछ गिने-चुने नाम ही जुबान पर आते हैं। इनमें से एक सोया भी है। सोया चंक्स खाने में भी टेस्टी लगते हैं और प्रोटीन का अच्छा सोर्स भी हैं। हालांकि इसे ले कर भी लोगों में कुछ कन्फ्यूजन है। कई लोग मानते हैं कि ज्यादा सोया खाने से 'मेन बूब्स' की प्रॉब्लम हो सकती है। इसके अलावा सोया मर्दों में फीमेल हार्मोन को भी बढ़ाता है, ऐसा भी कई लोगों का कहना है। लेकिन क्या ये बात वाकई सच है? आखिर इसपर हेल्थ एक्सपर्ट्स का क्या कहना है? फिटनेस कोच विनय जयसिंघानी ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इन्हीं कंफ्यूजन को दूर किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या सोया से बढ़ते हैं फीमेल हार्मोन?

कई लोग कहते हैं कि मर्दों को ज्यादा सोया नहीं खानी चाहिए क्योंकि इससे उनमें फीमेल हार्मोन बढ़ता है। यहां तक कि सोया खाने से मेल बूब्स की समस्या भी हो सकती है। फिटनेस कोच विनय कहते हैं कि ये सिर्फ एक मिथ है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। दरअसल किसी भी स्टडी में ऐसा कोई प्रूफ नहीं मिलता है कि सोया किसी भी तरह का हार्मोनल बदलाव शरीर में कर सकती है। ऐसे में आप बेझिझक सोया खा सकते हैं।

सोया से बढ़ता है थायरॉइड?

सोया को ले कर एक कॉमन कंफ्यूजन ये भी हैं कि सोया खाने से थायरॉइड की समस्या भी हो सकती है। हालांकि फिटनेस कोच विनय कहते हैं कि ऐसा तब होता है, जब आपके खाने में आयोडीन ना हो। अगर आप रोजाना नमक खा रहे हैं, तो शरीर को जरूरी आयोडीन मिल जाता है। ऐसे में सोया को आप अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। ये सस्ता और बहुत ही अच्छा वेजिटेरियन प्रोटीन सोर्स है।

Anmol Chauhan

लेखक के बारे में

Anmol Chauhan
अनमोल चौहान लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें लिखती हैं। अनमोल नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। अनमोल को उपन्यास पढ़ना और कविता लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।