अर्जुन कपूर ने ली हाइड्रेशन थेरेपी, जानें क्यों ली जाती है IV थेरेपी और इसके फायदे
Hydration Therapy Benefits: अर्जुन की इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर उनका हर फैन IV थेरेपी के बारे में जानना चाहता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये थेरेपी और क्यों पड़ती है लोगों को इसकी जरूरत।
Hydration Therapy Benefits: मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इस बार सुर्खियों में बने रहने की वजह उनका रिलेशनशिप स्टेटस नहीं बल्कि हाथों में लगी ड्रिप है। दरअसल, अर्जुन कपूर की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है। जिसके बाद उनके फैंस का उनकी सेहत को लेकर चिंता करना लाजमी है। अर्जुन की इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर उनका हर फैन IV थेरेपी के बारे में जानना चाहता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये थेरेपी और क्यों पड़ती है लोगों को इसकी जरूरत।
क्या है IV थेरेपी-
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इंट्रावेनस माइक्रोन्यूट्रिएंट थेरेपी एक विटामिन थेरेपी होती है, जिसे मेडिकल भाषा में हाइड्रेशन थेरेपी भी कहा जाता है। इस थेरेपी में विटामिन्स और मिनिरल्स को ड्रिप की मदद से सीधे खून में भेजा जाता है। ताकि ये शरीर में हाई डोज को एब्जॉर्ब कर सके। इस थेरेपी में सप्लीमेंट की तुलना में विटामिन्स-मिनिरल्स शरीर में तेजी से अवशोषित हो जाते हैं। बता दें, इस थेरेपी का असर शरीर पर तुरंत होने लगता है। यह थेरेपी पाचन और सांस संबंधी समस्या में काफी असरदार मानी जाती है।
क्यों दी जाती है IV हाइड्रेशन थेरेपी-
सेहत के लिए IV हाइड्रेशन थेरेपी के कई फायदे होते हैं। यह थेरेपी इम्यूनिटी बढ़ाने, हैंगओवर कम करने, वेट लॉस और एजिंग इफेक्ट तक को कम करने में मदद करती है। इतना ही नहीं, कई सेलिब्रिटीज IV hydration थेरेपी का इस्तेमाल स्किन को फ्लेक्सिब बनाए रखने और ग्लो लाने के लिए भी करते हैं। आमतौर पर डॉक्टर्स शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी को दूर करने के लिए भी ये थेरेपी देते हैं। अगर किसी व्यक्ति को दवा लेने में परेशानी हो रही हो तो उसे IV थेरेपी दी जा सकती है।
हाइड्रेशन थेरेपी कराने के फायदे -
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाइड्रेशन थेरेपी पाचन और श्वसन संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
-हाइड्रेशन थेरेपी लेने से मोटापा ही नहीं शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी पूरी की जा सकती है।
-यह थेरेपी इम्यूनिटी बढ़ाने, हैंगओवर कम करने, वेट लॉस और एजिंग इफेक्ट तक को कम करने में मदद करती है।
हाइड्रेशन थेरेपी की कीमत-
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस थेरेपी की कीमत करीब 25000 से 30000 हजार रुपए तक हो सकती है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, मिनरल्स की हाई डोज दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।