‘आदर्शों की मिसाल बनकर,...’ टीचर्स डे के मौके पर बोलें ये छोटी सी कविताएं, खुश हो जाएंगे टीचर
Happy Teacher's Day: टीचर्स डे के मौके पर स्कूल में होने वाला है सेलिब्रेशन और आप अपने पसंदीदा टीचर को छोटी सी कविता की मदद से इंप्रेस करना चाहते हैं तो बस देर ना करें और बोलें ये कविता।
टीचर्स डे को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और सारे शिक्षण संस्थानों में खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बच्चे अपने टीचरों के लिए थैंक्यू नोट लिखते हैं और तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं। अगर स्कूल में बच्चों को टीचर के लिए थैंक्यू लाइन बोलवानी है तो इन छोटी सी कविता को याद करा दें। जिसे पढ़कर उन्हें जमकर तारीफें और टीचर का आशीर्वाद मिलेगा।
टीचर्स डे पर छोटी सी कविता
आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियां खूब मनाता शिक्षक।
दीपक सा जलता है गुरु
फैलाने ज्ञान का प्रकाश
न भूख उसे किसी दौलत की
न कोई लालच न आस
उसे चाहिए, हमारी उपलब्धियां
उंचाईयां,
जहां हम जब खड़े होकर
उनकी तरफ देखें पलटकर
तो गौरव से उठ जाए सर उनका
हो जाए सीना चौड़ा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।