Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Happy Janmashtami 2024 Wishes in Hindi 10 Best Janmashtami Wishes Messages for WhatsApp Facebook Messages and Status

Happy Janmashtami 2024 Whatsapp Message: शुभ जन्माष्टमी कहने के लिए परफेक्ट हैं ये 10 मैसेज, वॉट्सऐप पर करें शेयर

  • Janmashtami Shubhkamnaye Sandesh: जन्माष्टमी का पावन त्योहार इस साल 26-27 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन वॉट्सऐप पर अपनों के साथ बधाई संदेश शेयर करना है तो यहां देखिए शुभ जन्माष्टमी के ये मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Aug 2024 11:32 AM
share Share

हिंदू धर्म का पावन त्योहार जन्माष्टमी 26-27 अगस्त को मनाया जा रहा है।इस मौके पर लाखों कृष्ण भक्त मंदिर में ठाकुर जी के बाल रूप के दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है भादों की इस अष्टमी पर ही भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था। इस दिन अपनों को शुभ जन्माष्टमी कहने के लिए मैसेज खोज रहे हैं तो यहां देखिए वॉट्सऐप पर भेजने के लिए परफेक्ट मैसेज। इसे आप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। 

1) कान्हा तुम रहना हरदम मेरे साथ,

मैं मूर्ख हूं, देते रहना ज्ञान,

रह जाए अगर कोई कमी मेरी पूजा में,

तो भक्त समझ कर देना उद्धार।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

2) गीत है कृष्ण,

तो ताल है राधा,

शहद की मिठास है कृष्ण,

तो माखन का स्वाद है राधा।

शुभ जन्माष्टमी

 

3) राधा की ओर खीचा चला जाता है,

सबके मन को बहुत भाता है,

हर किसी की उदासी को मिटाता है

प्यारे कान्हा बांसुरी के धुन पर सबको नचता है।

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

4) है प्रेम क्या,

यह दुनिया को जिसने बताया,

दिल के रिश्तों को जिसने सजाया,

आज है उनका जन्मदिन आया।

शुभ जन्माष्टमी

 

5) आदि है श्याम,

तो अनंत है राधा,

मन का भाव है श्याम,

तो दिल की विरह है राधा।

शुभ जन्माष्टमी

 

6) राधा की तरह तू कर अपने प्रेम पर गुमान,

कृष्ण की तरह कर अपने प्यार का सम्मान,

जपता रह राधे संग मोहन का नाम,

तो ही कहलाएगा तू जग में महान।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

7) जल्दी-जल्दी आओ प्रभु,

माखन-मिश्री भोग लगाओ प्रभु,

इस बार न जाना जल्दी तुम,

हमारे संग ही जिंदगी बिताना तुम।

जन्माष्टमी की बधाई

 

8) सच्चे मन से जप ले श्माम का नाम,

पूरे हो जाएंगे तेरे अधूरे काम,

बोलो श्याम-श्याम-श्याम,

राधे-श्याम-श्याम।

जन्माष्टमी की बधाई

 

9) उसके होने का एहसास होता है

जैसे वो मेरे ही पास होता है,

यही एहसास मेरे लिए सबसे खास होता है।

हैप्पी जन्माष्टमी

 

10) जब निस्तेज पड़ा पुण्य,

पापियों का हुआ बोलबाला,

तब धरती से मिटाने सब पाप

धरती पर भगवान बनकर आए नंद के लाला।

जन्माष्टमी की बधाई

ये भी पढ़ें:इन भक्तिमय संदेशों से अपनों को दें है श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
ये भी पढ़ें:कृष्ण रंग में रंगे लोगों को ये मैसेज भेज कर दें जन्माष्टमी की बधाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें