Happy Janmashtami 2024 Message: बांके बिहारी का नाम...कृष्ण रंग में रंगे लोगों को ये मैसेज भेज कर दें जन्माष्टमी की बधाई
Happy Janmashtami Wishes In Hindi: देशभर में 26-27 अगस्त को जन्माष्टमी का पावन त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में कृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में अपनों को बधाई संदेश भेजने के लिए यहां से चुनें बेस्ट मैसेज-
हिंदू धर्म के खास पर्व में से एक है जन्माष्टमी। ये श्री कृष्ण के जन्म का दिन है जिसे पूरे भारत में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन कृष्ण मंदिरों को खूबसूरती से सजाया जाता है और भगवान के ली झूला डाला जाता है। देशभर में 26-27 अगस्त को जन्माष्टमी का पावन त्योहार मनाया जाएगा। इस खुशी के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए से बधाई संदेश भेजते हैं। अगर आप भी कृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां देखिए एक से बढ़कर एक मैसेज-
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल।
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार।
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियां छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।