Independence Day 2024 Celebration Ideas: ऑफिस में दोस्तों के साथ मनाएं आजादी दिवस, यहां से लीजिए आइडियाज
- Independence Day Celebration Ideas In Office: आजादी का जश्न ऑफिस वालों के साथ मनाना चाहते हैं, तो यहां से देखिए कुछ बेस्ट आइडियाज।
देश भर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। 15 अगस्त 2024 को देशवासी 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इस दिन का जश्न हर कोई मनाता है। कुछ लोग तेज गाने बजाकर पतंग उड़ाते हैं तो वहीं कुछ लोग तैयार होकर पार्टी करते हैं। हालांकि, घर से दूर अगर आप ऑफिस वालों के साथ आजादी दिवस मनाना चाहते हैं तो यहां देखिए कुछ आइडियाज-
1) झंडा सजाने की प्रतियोगिता
आप झंडा सजाने की प्रतियोगिता आयोजित करें। इसमें टीम बांट दें और सभी को क्राफ्ट मटेरियल से झंडा सजाने के लिए कहें। सजाने के बाद इन झंडों से ऑफिस को सजा दें। फिर सभी से कहें कि वह अपने पसंदीदा सजे हुए झंडे के लिए वोट करें। जितने वाली टीम के झंडे को ऑफिस के मुख्य द्वार या रिसेप्शन पर लगा सकते हैं।
2) पॉटलक पार्टी
ऑफिस में आप पॉटलक पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। इस दौरान हर किसी से कहें कि वह देश के अलग क्षेत्रों या संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाली किसी डिश को लेकर आएं। इसी के साथ कलीग्स को पारंपरिक आउटफिट पहनने और उनके चुने हुई डिश के पीछे की कहानियों को शेयर करने के लिए मोटिवेट करें। स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए यह एक शानदार तरीका है।
3) स्वतंत्रता दिवस क्विज
अपने देश के इतिहास, संस्कृति और स्वतंत्रता दिवस से संबंधित जरूरी घटनाओं के बारे में एक मजेदार और इंटरैक्टिव क्विज बनाएं। इसे खेलने के लिए भी टीम बांट लें और जो जीते उसे गिफ्ट दे सकते हैं।
4) सांस्कृतिक फंक्शन
देश की सांस्कृतिक विरासत की सराहना करने और उसके बारे में जानने के लिए ये एक शानदार तरीका है। इसके लिए सभी को कहें कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों के ट्रेडिशनल डांस या गाने को प्रसेंट करें। स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन के लिए ये अच्छा आइडिया है।
5) टीम बिल्डिंग गेम्स
स्वतंत्रता दिवस थीम के साथ आउटडोर या इनडोर टीम-बिल्डिंग एक्टिविटी प्लान करें। कुछ मजेदार गेम्स रखें। इससे टीम वर्क और सहयोग को मजबूत करने में मदद मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।